अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेतिया द्वारा प्रखंड के परसौना,डीही,पकड़ी,सेमबारी,चिलवनिया आदिपंचायतों के गांवों में घुम -घुम कर न्यायिक जानकारी दी गई। प्रधारिकार के ओर से जिसकी जानकारी देते हुए बृजेश कुमार राय ने बताया कि प्राधिकार का उद्देश्य है कि क्षेत्र का कोई निवासी आर्थिक या किसी अन्य कारण से न्याय से वंचित न रहे, इसके लिए प्राधिकार निशुल्क विभिन्न कानूनी सहायता प्रदान करता है।साथ हीं उन्होंने बताया कि इस सहायता सेवा का लाभ अनुसूचित जाति,जन जाति, बच्चे एवं महिलाओं, विकलांग व्यक्ति, मानसिक रोगी, तेजाब हिंसा पीड़ित,एचआईवी पीड़ित, कैंसर पीड़ित,जातीय हिंसा पीड़ित, प्राकृतिक आपदा एवं औद्योगिक आपदा पीड़ित, सहित वरिष्ठ नागरिकों एवं आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर नागरिकों को प्रदान किया जाता है।
लौरिया के बेलवा मोर गांव में अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख, लाखों की हुई क्षति लौरिया - प्रखंड के गोनौली डुमरा पंचायत के बेलवा मोर गांव के वार्ड संख्या 14 में अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया है। घर में रखा मोटरसाइकिल, कपड़ा, पांच थान सोने का आभूषण, गेहूं,चावल, पलंग, कुर्सी, सहित करीब पांच लाख रुपए की सामान जलकर राख हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम में बेलवा मोर गांव निवासी रामध्यान चौधरी,डेबा चौधरी,सीता देवी, के टाट फूस के घर में अचानक आग लग गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तबतक तीनों लोगों के घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं बता दें कि रामध्यान चौधरी की बेटी की शादी गत माह 24 अप्रैल को होने वाली थी। शादी में बेटी को उपहार देने के लिए राम ध्यान चौधरी मोटरसाइकिल, गहना, कपड़ा, बक्सा (पेटी) सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया है। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। रोते-रोते राम ध्यान चौधरी कह रहे थे कि अब बेटी की शादी कैसे करेम बेटियां के शादी कैसे होई हे भगवान इ का कईलह। पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व समिति सदस्य संजय मिश्रा मौके पर पहुच कर परिजनों को हरसंभव मदद करने की बातें कही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें