दो बाल श्रमिकों को धावा दल ने कराया विमुक्त,

बाल श्रमिकों से काम करने वाले दुकानदारों पर चला कानून का डंडा

बेतिया -अब बाल श्रमिकों से काम करने वालों की खैर नहीं बाल मजदूरी रोकने के लिए श्रम विभाग पूरी तरह अपनी कमर कस लिया है इसी क्रम में श्रम अधीक्षक वीरेंद्र महतो के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के आस पास श्रम विभाग के धावा दल ने पुलिस बल के साथ विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच किया जिसमें मां लक्ष्मी जनरल स्टोर एवं जय मां भगवती किराना दुकान से एक एक बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया और बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा बाल समिति के निर्देश पर दोनों बाल श्रमिकों को बाल गृह में भेज दिया गया एवं नियोजन के विरोध बाल श्रम अधिनियम के तहत स्थानीय थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई ,धावा दल में बेतिया सदर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशुनदेव साह नौतन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभेष कुमार, लौरिया श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी स्तुति, जिला प्रयास संस्था के अमित कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन के रोशन कुमार मौजूद रहे,बताते चले कि जब से जिले में श्रम अधीक्षक ने अपना योगदान दिया है तभी से बाल श्रमिक रोकने के लिए कड़े कड़े कदम उठा रहे हैं वहीं इस कार्य को अंजाम देने के लिए इनके अधिनिष्ठ पदाधिकारी पूरा सहयोग कर रहे हैं और विभाग द्वारा इस प्रकार की गई कार्रवाई से बाल श्रमिकों से मजदूरी करने वाले के बीच हड़कंप मच हुआ है।

टिप्पणियाँ