एमजेके कॉलेज में विश्वविद्यालय के एकस्टेंसन काउंटर खुलने पर आइसा ने किया धन्यवाद

विभिन्न मांगो को लेकर दिया कुलपति को मांग पत्र

बेतिया - ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) बेतिया पश्चिम चम्पारण के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव ने चम्पारण की पावन धरती पर एमजेके महाविधालय में विश्वविद्यालय के एकस्टेंशन काउंटर खुलने पर कुलपति को धन्यवाद दिया और उन्होंने आरोप लगाया की विश्वविद्यालय तथा महाविधालय के मिलीभगत से चम्पारण के बेतिया नगर में अवस्थित दोनो महाविधालय आरएलएसवाई और एमजेके महाविधालय में व्यापक रूप से निर्माण कार्य एवम मरमती तथा रंगरोगन के नाम पर व्यापक रूप से धांधली तथा लूट खसोट मचाया गया है। तथा अपने रिश्तेदारों तथा परिचितों का अवैध बहाली किया गया है। जिसकी जांच की मांग विश्वविद्यालय से बार बार किया गया लेकिन अभी तक नही हुआ। 

वही जिला उपाध्यक्ष सोनू चौबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिलकर एमजेके कॉलेज में सभी सभी संकायों तथा सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई तथा कानून एवम बीएड की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू करने की मांग किया गया। बेतिया के दोनो कॉलेज में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति तथा छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग किया गया। मौके पे आइसा के जिला सचिव हसमत आलम, नीतीश चौहान, प्रकाश कुमार, सन्नी खान, जीतन कुमार, बृजेश कुमार, साहेब कुमार आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ