एन एम सुधा सिंह को बचाने के लिए पूरे विभाग एवं आम जनता एवं जन प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा को दाव पर

नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के अधिकारी एक ए एन एम सुधा सिंह को बचाने के लिए पूरे विभाग एवं आम जनता एवं जन प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा को दाव पर लगाने के लिए संकल्पित है, नरकटियागंज की एक ए एन एम जो कुण्डलपुर बरगजवा उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थापित है लेकिन अपने कर्तव्यहिनता, अनियमितता एवं अभद्र भाषा के लिए विभाग के लिए नासूर बन चुकी है, 

स्थानीय मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों एवं आशा, पेड मोबलाईजर के तमाम शिकायतों के बाद भी अधिकारी उन्हें बचाने में लगे हैं, क्योंकि उनके पति नन्दू सिंह उसी अनुमंडलीय अस्पताल में संग्रहण के पद पर विगत 15 बर्षो से कार्यरत है और बगल के गौनाहा प्रखण्ड के निवासी भी है, अपने स्थानीय रसूक एवं अधिकारियों के नजदीक होने का लाभ उठा कर आशा, फैसलिटेटर, पेड मोबलाईजर, सेविका को डरा धमका कर केश में फंसा देने, चयन रद्द करवा देने, भुगतान बाधित करवा देने की धमकी देकर ए एन एम सुधा सिंह आतंक का माहौल पैदा कर रखी है, 

इस सबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन दिए जाने के बाद भी उचित कार्यवाही नहीं होने से 20 एवं 21 फरवरी को आम जनता ने अपने स्थानीय प्रतिनिधियों के अनुसंशा के साथ जिला पदाधिकारी पं चम्पारण एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पं चम्पारण को आवेदन दिया लेकिन दो सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से असंतोष बढता जा रहा है, स्थानीय ग्रामीण उक्त ए एन एम उप स्वास्थ्य केन्द्र से हटाने की मांग कर रहे हैं, यदि विभाग के आला अधिकारी त्वरित संज्ञान नही लेते तो ए एन एम सुधा सिंह के स्थानांतरण की मांग को लेकर जनता सडको पर उतरने के लिए तैयार है, 

स्थिति तो यह है कि इनके कार्यक्षेत्र में 7 टीकाकरण केन्द्र है और कहीं भी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं होता न कोई जांच करता बल्कि जहाँ टीकाकरण ज्यादा होता वहाँ डब्ल्यू एच ओ के मुनिटर सहित अन्य लोग जांच करने पहुच जाते लेकिन सुधा सिंह 12 बजे टीकाकरण केन्द्र पर पहुचती और 2 बजे चल देती और इनका फर्जी प्रतिवेदन विभाग स्वीकृत कर देता, स्थानीय आशा, पेड मोबलाईजर सेविका के कहने पर इनके द्वारा अपशब्द का प्रयोग किया जाता और लोगों को कहा जाता कि जिसको जहाँ जाना है जाय मेरा कुछ नहीं होने वाला है, देहाती किस्सा है सईयां भईले कोतवाल अब डर काहे को, 

इधर बिहार राज्य आशा, आशा फैसलिटेटर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह एटक प्रभारी पं चम्पारण ओम प्रकाश क्रांति ने जनता की भावनाओं का कदर करते हुए तथा इस क्षेत्र के आम जनता एवं बच्चों के बीच होने वाले टीकाकरण एवं उनके भविष्य को देखते हुए सुधा सिंह के स्थानांतरण अविलंब करने की मांग की है, यदि विभागीय अधिकारी इस गंभीरता को नहीं समझते तो बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पडेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग एवं विभागीय अधिकारियों की होगी ए एन एम सुधा सिंह का पूर्व में भी जहाँ पदस्थापन रहा है वहाँ भी ये विवाद का विषय बनी रही है

टिप्पणियाँ