Bihar board 12th result is out | Check result NOW | जारी हो गया बीएसईबी 12th का रिज़ल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं के नतीजे कल ही घोषित करने वाली है, सूत्र बता रहे हैं कि 12वीं के नतीजे आज 01:30 PM तक जारी होगा, ऐसे में छात्र व छात्राए शांति और धैर्य से काम लें, अफवाहों से दूर रहें और रिजल्ट जल्दी देखने के लिए इन लिंक का उपयोग करें.

Bihar Board Inter Result 2024 will be released Tomorrow, 

बिहार बोर्ड कल 01.30 AM तक रिज़ल्ट अपने आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर देगी, इसकी जानकारी स्वयं बिहार बोर्ड ने अपनी सोशल मीडिया पर दी है।

छात्र वा छात्राए अपना रिज़ल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (जो नीचे दिए गए हैं ) पर जा कर देख सकते।

बिहार 12वीं साइंस, कामर्स और आर्ट्स के रिजल्ट 2024 ऑनलाइन कैसे देखें: 

छात्र व छात्राए बीएसईबी इंटर रिजल्ट मार्कशीट देखने और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं: 

  1. छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं या उपर दिए वेबसाईट पे जाए 
  2. होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
  3. रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और फिर सबमिट करें
  4. बिहार 12वीं साइंस/आर्ट्स /कामर्स का परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  5. छात्र अब मार्कशीट ऑनलाइन देखें और उसे डाउनलोड करें
  6. बाद में छात्र स्कूल जाकर अपनी मूल मार्कशीट
  7.  प्राप्त करें

बताते चलें इस साल यह परीक्षा 01 फरवरी को शुरू हुई थी और आर्ट्स और कामर्स को मिला कर एग्जाम 12 फरवरी तक चली थी।

इस बार इस एग्जाम में कुल 13 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 6.26 लाख से अधिक लड़कियां थीं जबकि 6.77 लाख लड़के थे।

ना करें जल्दी 

शुरुआत में ज्यादा भार होने के कारण server थोड़ी देर के लिए डाउन हो सकता है अतः रिजल्ट देखने में तेज़ी न करें, प्रतीक्षा करें तथा शांति और धैर्य से काम लें।

वेबसाइट जहां से चेक किए जा सकते हैं बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट्

नीचे कुछ वेबसाइट की लिंक दी जा रही हैं छात्र और छात्राए इसे कॉपी कर ले या बुकमार्क कर ले इससे रिज़ल्ट देखने में आसानी होगी।

  1. biharboardonline.com
  2. biharboardonline.bihar.gov.in
  3. www.results.biharboardonline.com
  4. secondary.biharboardonline.com
  5. http://bihar.indiaresults.com/mdefault.html
  6. https://www.results.shiksha/bihar/inter.htm
  7. https://www.fastresult.in/board-results/2024/bihar/12th-result.html ( new added)
  8. http://bsebinter.org/ (new added)

हमसे जुड़ें

WhatsApp 

टिप्पणियाँ