Bihar Board 12th Result 2024 yet to announce soon | Check result online, Important sites, Dates and Live Update |

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं के नतीजे जल्द ही घोषित करने वाली है, सूत्र बता रहे हैं कि 12वीं के नतीजे आज या होली से पहले पहले तक जारी हो सकते हैं, ऐसे में छात्र व छात्राए शांति और धैर्य से काम लें और अफवाहों से दूर रहें।

bihar board inter result 2024

छात्र वा छात्राए अपना रिज़ल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (जो नीचे दिए गए हैं ) पर जा कर देख सकते।

बताते चलें इस साल यह परीक्षा 01 फरवरी को शुरू हुई थी और आर्ट्स और कामर्स को मिला कर एग्जाम 12 फरवरी तक चली थी।

इस बार इस एग्जाम में कुल 13 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 6.26 लाख से अधिक लड़कियां थीं जबकि 6.77 लाख लड़के थे।

अफवाहों से रहे दूर 

रिज़ल्ट के टाइम और डेट के के संदर्भ में बच्चों में बहुत अफवाह है अतः बिहार बोर्ड के official notice का इंतजार करें और bettiahtimes से जुड़े रहे, और रिजल्ट संबंधित हर प्रकार के सुविधा के लिए और अपडेट के लिए आप निरंतर बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट व ट्वीटर हैंडल (@officialbseb) को चेक करते रहें।

शुरुआत में ज्यादा भार होने के कारण server थोड़ी देर के लिए डाउन हो सकता है अतः रिजल्ट देखने में तेज़ी न करें, प्रतीक्षा करें तथा शांति और धैर्य से काम लें।

कुछ माह पहले कॉपी चेकिंग के दौरान ठगों द्वारा छात्रों और छात्राओं को scam कॉल किए जा रहे थे जिसकी जानकारी सबसे पहले bettiahtimes ने दी थी, read article 

नीचे कुछ वेबसाइट की लिंक दी जा रही हैं छात्र और छात्राए इसे कॉपी कर ले या बुकमार्क कर ले इससे रिज़ल्ट देखने में आसानी होगी।

वेबसाइट जहां से चेक किए जा सकते हैं बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट्

हमसे जुड़ें

बिहार 12वीं साइंस, कामर्स और आर्ट्स के रिजल्ट 2024 ऑनलाइन कैसे देखें: 

छात्र व छात्राए बीएसईबी इंटर रिजल्ट मार्कशीट देखने और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं:
  1. छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं या उपर दिए वेबसाईट पे जाए 
  2. होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
  3. रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और फिर सबमिट करें
  4. बिहार 12वीं साइंस परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  5. छात्र अब मार्कशीट ऑनलाइन देखें और उसे डाउनलोड करें
  6. बाद में छात्र स्कूल जाकर अपनी मूल मार्कशीट प्राप्त करें

Live Updates

(यह पेज हर नए अपडेट में अपनी आप update होगा, अतः साइट से जुड़े रहे)
22nd march 11:38AM

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,आज किसी भी समय बोर्ड परिणामों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नतीजों की घोषणा की जाएगी।

22nd march 01:30PM

BSEB के द्वारा अब तक कोई नोटिस या अपडेट जारी नही किया गया है, अतः आप सब छात्र धैर्य बनाए रखें.

टिप्पणियाँ