पुलिस ने 24 घंटा के अंदर मुर्गा पिकप वैन चालक व उप चालक से पैसा लूट व गोली मारने मामले में चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर गठित एस आई टी टीम ने संदिग्ध, अपराधियों को किया गिरफ्तार जेल

बगहा- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटा के अंदर मुर्गा पिकप वैन चालक व उप चालक से पैसा छिनतई कर गोली मार जख्मी मामले में संदिग्ध चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है उक्त जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. एसपी ने बताया कि विगत -

24 मार्च यानी रविवार को पुलिस जिला अंतर्गत एन एच 727 चौतरावा व लोरिया मुख्य सड़क मार्ग में हमीरा कोट माई स्थान के समीप दो बाइक सवार छह अपराधियों ने मुर्गा पिकप वैन चालक व उप चालक से हथियार दिखा कर 20 हजार रुपए लुटते हुए और भी पैसा की डिमांड किया जब पैसा नहीं मिला अपराधियों ने चलती पिकप वैन चालक पर गोली मारी जिस दौरान चालक व उप चालक बुरी तरह जख्मी हो गए. 

साथनीय लोगो ने चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार को सूचना दिया की अज्ञात अपराधिकर्मियों के द्वारा कोट माई स्थान परसौनी चौक के पास मुर्गा गाड़ी वाले को गोली मार दिया गया है जिससे दो व्यक्ति जख्मी हो गये है . सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने त्वरित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलो के साथ घटना स्थल पहुंचकर मुर्गा गाड़ी पीकअप रजि० नं0-UP50ET-1473 को कब्जे में लेकर जख्मी -चालक मो० यासीर उम्र करीब 23 वर्ष व उपचालक -मो० राजू उम्र करीब 38 वर्ष दोनो सा०-बिन्दवल (खानकाट) वार्ड नं0-21, थाना-विलरियागंज, जिला-आजमगढ़ (उ०प्र०) को ईलाज के लिए लौरिया पीएचसी अस्पताल ले जाया गया . जहाँ से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को गंभीर स्थिति देख बेहतर ईलाज के लिए जीएम सीएच बेतिया रेफर कर दिया तथा बेतिया से भी बेहतर ईलाज हेतु गोरखपुर रेफर कर दिया था .वही पुलिस ने गोली मामले में 

पिकप वैन में मुर्गा चढ़ाने व उतरने काम करने वाला मो० अमजद उम्र करीब 18 वर्ष से गहन पूछताछ के दौरान बताया कि वह पीकअप पर अपने चाचा -मो0 राजू एवं चालक मो० यासीर के साथ उक्त पिकअप पर मुर्गा लाद कर बैसखवा एवं बेतिया में छोटेलाल गुप्ता के दुकान पर उतार कर कुल 20 हजार रूपया लेकर पुनः आजमगढ़ वापस जा रहे थे कि रास्ते में जब ये तीनों व्यक्ति वाहन के साथ लौरिया टोला प्लाजा से चौतरवा चौक के तरफ आगे बढ़े तो परसौनी चौक से पहले हमिरा कोट माई स्थान के पास समय करीब 11:45 बजे एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति गाड़ी को रोकने का इशारा किये . गाड़ी को रोकते हुए और दो मोटरसाईकिल पर सवार चार यानी कुल-06 व्यक्त्ति आकर गाड़ी को घेर लिये . एक व्यक्ति चालक एवं एक व्यक्ति इनके चाचा की ओर आकर गोली तान कर बोलने लगे की जो भी पैसा है उसे जल्दी से दे दो .

वाहन चालक व उप चालक सवार द्वारा कुल 20 हजार रूपया अपराधकर्मियों को दे दिया गया . अपराधकर्मी और पैसे की मांग करने लगे तथा बोलते-बोलते ही दोनो गेट की ओर बैठे लोगो पर गोली चला दिये . जिस दौरान चालक मो० यासीर को जबड़ा में एवं मो० राजु को हांथ में गोली लगी मो० अमजद बीच में बैठा था .जिस कारण उन्हें गोली नहीं लगी . मो० अमजद के दिए गए आवेदन के आधार पर तीन मोटरसाईकिल पर सवार 06 अपराधकर्मियों के विरूद्ध चौतरवा थाना कांड संख्या-87/24, प्राथमिकी दर्ज किया गया है . एसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच को लेकर 

 गठित एस आई टी टीम के द्वारा लौरिया थाना के सहयोग से कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध पप्पू कुमार उम्र करीब 19 वर्ष सा०-ढढवा, मोगल कुमार उम्र करीब 22 वर्ष सा०-मौलानगर, सलमान खान उम्र करीब 19 वर्ष सा०-लौरिया, -मो० कमरान उम्र करीब 19 वर्ष सा०-बरवा शेखटोली सभी थाना-लौरिया, जिला-बेतिया से पुछताछ किया गया .पुछताछ के क्रम में अपराधकर्मियों के द्वारा स्वीकार किया गया कि -24 मार्च को हमीरा कोर्ट माई स्थान के पास मुर्गा गाड़ी पीकअप गाड़ी को ये लोग अपने अन्य साथी के साथ मिलकर गोली-बारी कर पैसा लूटे है।

टिप्पणियाँ