मिड डे मील घटना से अभी भी सहमे हैं स्कूली बच्चे

तीसरे दिन महज 50 फ़ीसदी बच्चे ही रहे स्कूल में उपस्थित

एचएम के निलंबन एवं रसोईया के हटाए जाने के बाद बुधवार को स्कूल में नहीं बना एमडीएम।

भैरोगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय परसौनी बाबू टोला में एमडीएम खाने से बीमार हुए बच्चो में अभी भी भय व्याप्त है। बच्चे उस घटना से अभी भी सहमे हुए हैं एवं स्कूल आने से में कोताही कर रहे हैं। इसका अंदाजा बुधवार को स्कूल में बच्चों की उपस्थिति से लगाया जा सकता है। स्कूल में 326 बच्चों का नामांकन है। लेकिन बुधवार को महज 172 बच्चे ही स्कूल उपस्थित हो सके हो। 

बुधवार को स्कूल में दूसरे दिन लगातार दूसरे दिन एमडीएम का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। बगहा एक प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अतिरिक्त धीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया स्कूल के स्कूल के एचएम को प्रथम दृष्टया मामले में दोषी मानते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। 

साथ ही साथ स्कूल के रसोइयों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। तत्काल प्रभाव से एचएम के निलंबन एवं रसोइयों का हटाये जाने के कारण स्कूल में बुधवार को लगातार दूसरे दिन एमडीएम का संचालन नहीं हुआ।इधर इस घटना से अभिभावक व बच्चे दोनों सहमे हुए हैं। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल तो भेज रहे हैं पर उन्हें एमडीएम खाने से भी मना कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ