बेतिया -पश्चिम चंपारण बेतिया में पहली बार महिला डाक अधीक्षक महोदया ने योगदान किया है. इसको लेकर डाक कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के द्वारा डाक अधीक्षक उषा कुमारी का स्वागत किया गया। इस संबंध में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के नेता मोहम्मद शाहीद रजा ने बताया कि चंपारण की पवित्र भूमि पर डाक अधीक्षक के पद पर पहली बार कोई महिला डाक अधीक्षक बनी है ।इनका हम पश्चिम चंपारण की धरती पर स्वागत करते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि डाक अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग प्रदान किया जाएगा। डाक अधीक्षक उषा कुमारी ने कहा कि हमें यहां टीम भावना से काम करना है ।पश्चिम चंपारण के डाकघर को पूरे बिहार में अब्बल लाना है। स्वागत करने वालों में बैजनाथ प्रसाद, बृजेश पांडे, सुनील कुमार ,अमजद अंसारी, निरंजन कुमार समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें