चंपारण के लाल स्वच्छता चैंपियन, पर्यावरणविद् डॉ.नीरज गुप्ता दिल्ली में होंगे सम्मानित

महान संत श्री सदगुरु कबीर साहेब के महापरिनिर्वाण, दिवस के उपलक्ष में यह सम्मान समारोह अम्बेडकर, इंटरनेशनल सेंटर हॉल नई दिल्ली में

सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान

बड़ी खाटू नागौर राजस्थान के महंत

भारत भूषण डॉ नानक दास महाराज

के नेतृत्व में 27 फरवरी 2024 को

आयोजित होगा, असाधारण व्यक्तियों की सूची में उक्त सम्मान देने हेतु डॉ. नीरज गुप्ता के पर्यावरण सेवा के कार्यों को देखते हुए भारत भर से प्राप्त करीब 400 आवेदन में से कबीर कोहिनूर सम्मान के लिए 24वें नंबर

पर किया गया |यहां मैं बता दूं पर्यावरण के क्षेत्र में इनका योगदान सहरानीय रहा है अपने जिला में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर रहते हुए पर्यावरण के क्षेत्र में भारत ही नहीं दुनिया में जागरूकता कार्यक्रम चलाते हैं | इन्हें स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छता चैंपियन भी बनाया जा चुका है | और यह पर्यावरण के क्षेत्र में नियंत्रण कार्य करते आ रहे हैं इसी कार्य को देखते हुए इन्हें 27 फरवरी 2024को दिल्ली के अंबेडकर भवन में कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा |डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि यह बधाई मेरे पूरे चंपारण वासियो के लिए है.

टिप्पणियाँ