बूंदाबांदी होने वाली बारिश से रबी फसलों को होगा लाभ।
बेतिया - रविवार को मौसम की मिजाज में हुए बदलाव एवं दोपहर बाद हुई बूंदाबांदी से ठंड में एक बार फिर वृद्धि हुई। बूंदाबांदी के बाद बढ़ी कनकनी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही बूंदाबांदी से रबी के फसलों को काफी लाभ पहुंचेगा।
जानकार किसानों का कहना है कि एक महीने से पढ़ रही लगातार ठंड की बाद तेज पछिया या हवा से गेहूं, मसूर एवं तिलहन की फसलों को नुकसान पहुंच रहा था।
राई एवं सरसों के फसल पर लाई का प्रकोप पढ़ने से फैसला बर्बाद होने लगा था। ऐसे में हुई इस बूंदाबांदी से तीसी एवं सरसों की फसलों को लाही से बचाव होगा तो दूसरी ओर गेहूं के फसलों को भी काफी फायदा पहुंचेगा। किसानों का कहना है कि आम के फसलों को भी लाभ पहुंचेगा बारिश के बाद आम में मंजर निकलने लगेंगे। वहीं बारिश के बाद नगर में पूरी तरह से कीचड़ से फट गया। नगर के मुख्य चौराहे सहित सभी हाट बाजारों में कीचड़ के कारण लोगों को आवगमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें