आज रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल द्वारा मुस्लिम अनाथालय

आज रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल द्वारा मुस्लिम अनाथालय,  (यतीमखाना) बेतिया में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ।

जहां करीब २०० बच्चों इलाज शहर के मशहूर डॉक्टर प्रमोद कुमार तिवारी (जेनरल सर्जन), डॉक्टर प्रदीप कुमार (आंख, कान, नाक, गला स्पेशलिस्ट), डाॅक्टर राबिया नासिर (स्त्री रोग स्पेशलिस्ट), डॉक्टर शिव शंकर (चर्म रोग स्पेशलिस्ट), डॉक्टर इम्तियाज अहमद (चाइल्ड स्पेशलिस्ट), डॉक्टर प्रशांत शेखर (दांत रोग स्पेशलिस्ट) द्वारा देखा गया । 

साथ ही सभी को दवा भी दी गई । ऐसे मरीज जिनको मशीन द्वारा चेक करना था उनको डॉक्टर्स अपने क्लिनिक पे बुलाए है ताकि वह मशीन द्वारा चेक किया जा सके, वहा उन्हें किसी प्रकार का फीस नहीं देना होगा । यतीमखाना कमिटी के सचिव इबरार अहमद और उनकी पूरी टीम और वहां के सभी स्टाफ बहुत खुश थे की उनके संस्था में रोटरी क्लब द्वारा यतीम बच्चों को देखकर दवा दी गई । क्लब अध्यक्ष एकबाल रजा ने कहा की यहां के बच्चों को मेडिकली हम लोगों के लायक कोई भी जरूरत हो तो क्लब के डॉक्टर्स हमेशा मदद करने के लिए तैयार है । 

डॉक्टर भी यतीमो का इलाज कर बहुत खुश थे । मौके पे क्लब उपाध्यक्ष सुजय कुमार सिन्हा, संजय कुमार, यतीमखाना के इंचार्ज नूर आलम, भुट्टू जी, जैसे बहुत सारे समाजसेवी लोग मौजूद थे । इन्होंने इस कार्यक्रम के लिए बहुत ही सराहना की ।

टिप्पणियाँ