सभी बच्चों का बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है इलाज।
बगहा -भैरोगंज थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को करीब दाे सै बच्चे एमडीएम में बने चावल व दाल खाकर बीमार हो गए। भोजन करने के बाद कुछ बच्चे थूकने लगे तो कुछ ने उल्टी करना आरंभ कर दिया। बच्चों ने बताया कि भोजन में मिट्टी तेल कह बदबू आ रही है। इसके बाद कुछ बच्चे रामनगर पीएचसी में इलाज के लिए ले जाए गए।
कुछ बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस भेज लाते हुए इलाज आरंभ किया। बतादें कि प्रखंड बगहा दो के राजकीय मध्य विद्यालय नरवल बरवल में पूर्व में हादसा हुआ था । जिसकी जांच मानवाधिकार आयोग ने की थी।
अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. के.बी.एन. सिंह ने बताया कि फ़ूड पॉइजिंग की बताया। इलाज के उपरांत कुछ छात्रों की स्थिति में सुधार का भी दावा किया जा रहा हैं। मामले में अनुमंडलीय अस्पताल आए उक्त स्केल के दो शिक्षक हरिशंकर कुमार व अरविंद कुमार ने बताया कि प्रधान शिक्षक सुजीत कुमार बच्चों को लेकर रामनगर गए है। हम दोनों यहां आए है, लगभग दो सौ बच्चों के बीमार होने की बात शिक्षकों ने कही। एमएलसी, बीईओ, नगरथाना की पुलिस आदि सूचना पर मौके पर पहुंची है।
बच्चों का इलाज जारी है। इलाज के लिए पहंचे बच्चे अरूण कुमार दस वर्ष, प्रिंस कुमार, 10 वर्ष, सुजीत कुमार 14 वर्ष, रवि राज आठ वर्ष, रवि राज, आठ वर्ष, मुन्नू कुमार, 14 साल, गोलू कुमार, 11 सएाल, सचिन पटेल, आठ साल, नंन्दनी कुुमारी, आठ साल, सुजीत कुमार, छी साल, चांदनी कुमारी, 10 साल, आयुष कुमार, 10 ाल, सुजीत कुमार, छह साल, सचिन पटेल, आठ साल, मन्नू कुमार 13 साल, रवि कुमार, 13 साल, सुगांती कुमार, 13 साल आदि के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में लगभग छह दर्जन बच्चों का इलाज जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें