सार्वजनिक मंदिर परिसर में सामूहिक भोज-भंडारे से बढ़ता है सामाजिक सौहार्द व भाईचारा: गरिमा


बेतिया - लालबाजार में अवस्थित श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में नगर के ब्राह्मण सेवा समिति के सौजन्य से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर "खिचड़ी प्रसाद भंडारा" का आयोजन लगातार 5 वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोमवार को किया गया। 

मकर संक्रांति के धार्मिक अनुष्ठान के बाद सर्व समाज के सैकड़ों लोगों के बीच "खिचड़ी भंडारा" के प्रसाद वितरण की शुरुआत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और स्थानीय नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा खिचड़ी भंडारा के प्रसाद वितरण शुरू कर के की गई। 

सैकड़ो की संख्या में क्रमवार पहुंचे श्रद्धालुजन के द्वारा श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया गया। इस आयोजन के लिए उनके द्वारा ब्राह्मण समिति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंदिर परिसर में सर्व समाज के लिए ऐसे सामूहिक भोज-भंडारे से सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है। अपने सनातन समाज के अंदर विविधता में एकता का सुंदर उदाहरण है। इस आयोजन में संस्थान के सदस्य अरुण जोशी, अनिल बर्नवाल के साथ मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य आदि की सहभागिता रही।

टिप्पणियाँ