कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही, परीक्षा से वंचित हुए उर्दू समेत अंग्रेजी के पांच छात्र

छात्रों का आरोप कॉलेज प्रबंधन की ओर से परीक्षा रूटीन की दी गई थी गलत जानकारी

बगहा-कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण स्नातक पार्ट वन के उर्दू व अंग्रेजी विषय के पांच छात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। उर्दू की छात्रा सकीना खातून ,हसीना खातून आदि का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से उन्हें उर्दू ,अंग्रेजी की परीक्षा पहली पाली में होने की जानकारी दी गई थी। कॉलेज प्रबंधन से मिले जानकारी के आधार पर ये छात्राएं जब अपने परीक्षा केंद्र महिला कॉलेज बगहा पहुंची तो उन्हें पता चला कि उर्दू व अंग्रेजी विषय की परीक्षा पहली पाली में थी। और उनकी परीक्षा हो चुकी है।उर्दू व अंग्रेजी की परीक्षा पहली पाली में होने के कारण इन पांच छात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। ऐसे में छात्र और पूरी तरह से हाथ हतोत्साहित है।छात्रों का कहना है कि कालेज प्रबंधन की गलत जानकारी के कारण उनका 1 वर्ष पूरा खराब हो गया।इधर बाबा भूतनाथ महाविद्यालय प्रबंधन छात्रों के इस आरोप को एक सिरे से खारिज कर रहा है। महाविद्यालय के प्रचार सुबोध श्रीवास्तव का कहना है कि कॉलेज की ओर से परीक्षा का रूटीन कॉलेज के सूचना पट पर स्पष्ट रूप से चस्पा दिया गया था। उर्दू व अंग्रेज़ी छात्र कॉलेज के सूचना पट को नहीं देखे थे। जिस कारण इन्हें परीक्षा रूटीन की सही जानकारी नहीं थी। ऐसे में इन छात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जो बच्चे परीक्षा से वंचित हो गए हैं उन्हें अब फिर अगले साल की परीक्षा का इंतजार करना होगा। इधर परीक्षा छूट जाने से हतोत्साहित परीक्षार्थी व उनके अभिभावक कॉलेज प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि कॉलेज की लापरवाही के कारण उनका पूरा 1 साल खराब हो गया है। इसको लेकर छात्रों एवं अभिकवकों में कॉलेज प्रबंधन के प्रति रोष भी व्याप्त है।

टिप्पणियाँ