जवाहिरपुर गांव में भूमि विवाद में मारपीट एक ब्यक्ति घायल


लौरिया-प्रखंड के बेलवा लखनपुर पंचायत के जवाहिरपुर गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक आदमी घायल हो गया है। घायल ब्यक्ति की पहचान सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के बिजबनिया गांव निवासी अरुण राव के 26 वर्षीय पुत्र गुंजन सिंह के रुप में हुई है। वहीं घायल गुंजन सिंह के परिजनों ने गुंजन सिंह को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए जहां पर चिकित्सक जितेन्द्र काजी ने प्राथमिक ईलाज के बाद उन्हें बेतिया रेफर कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार बिजबनिया पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण राव व अरुण राव के बडे भाई तथा बिजबनिया पंचायत के पूर्व सरपंच बिन्दा राव के बीच जमीनी विवाद है। बिन्दा राव के पुत्र विवेक राव ने बताया कि मेरे चाचा और मुझे मिलाकर छतीस बिगहा जमीन है। जिसमें दोनों भाईयो को अठारह अठारह बिगहा जमीन पूर्वजो ने ही खानगी बंटवारा कर दिया था.

इधर मेरे चाचा अरुण सिंह द्वारा चार बिगहा जमीन बेच दिया गया है। और इक्कीस बिगहा जमीन अपने बेटे व पतोहु को गिफ्ट कर दिया गया है. 

शुक्रवार को जब मैं अपने हिस्से की जमीन जो जवाहीर पुर गांव के उतर है में गेहूं का फसल लगा रहा था तो वे लौरिया पुलिस के साथ आए और मुझपर लाठी चलाने लगे। वहीं घायल के पिता अरुण राव ने बताया कि मैं अपने जमीन पर गया तो विवेक राव हमारे लड़के गुंजन सिंह को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिए। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि झगड़ा की सूचना पर पुलिस जवाहीपुर गांव में पहुंचीं थी,एक आदमी घायल है। घायल के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नही मिला है आवेदन मिलते ही अग्रेतर कारवाई की जायेगी | स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामलें को अगर समाप्त नहीं किया गया तो कभी भी यह वृहत रुप ले सकता है।

टिप्पणियाँ