अम्रपाली ट्रेन के वेंडर व स्थानीय वेंडर में हुई मारपीट

ट्रेन के पैंटी कार के मैनेजर सहित दो जख्मी, दोनो का अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा इलाज

27 दिसंबर से 14 जनवरी तक रूट डाइवर्ट अम्रपाली ट्रेन का

 नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड के बाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्री कार की मैनेजर वेंडर व स्थानीय वेंडर में जमकर मारपीट हुई ।इस दौरान ट्रेन के पैंट्री कार के मैनेजर व दो वेंडर को गंभीर चोटें आई। जिसे रेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया है। स्थानीय वेंडर व ट्रेन के वेंडरो के बीच हुईं मारपीट के कारण करीब 2 घंटे तक अमृतसर कटिहार अम्रपाली एक्सप्रेस करीब 2 घंटे तक बाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर रुकी रही। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसको लेकर यात्रियों में काफी रोष रहा। ट्रेन के परिचालन शुरू करने को लेकर यात्रियों ने वाल्मीकिनगर स्टेशन पर हंगामा भी किया। मिली जानकारी के अनुसार बाल्मीकि नगर रोड स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस कुछ देर के लिए रुकी। ट्रेन को रुकते देख स्थानीय वेंडर ट्रेन में घुस गए। स्थानीय वेंडर को ट्रेन के वेंडर ने अपने सामान बेचने से मना किया तो स्थानीय वेंडर ट्रेन के वेंडर से भिड़ गए। इसके बाद स्थानीय वेंडर ट्रेन के पैंट्री कार में पहुंचकर जमकर उत्पाद मचाने लगे। एवं पैंट्री कार में रखे सामनो को नष्ट कर दिया। इस दौरान पैंट्री कार के मैनेजर सहित तीन वेंडर को चोट आई।

जिसमें दो की स्थिति गंभीर बताई जाती है। घायलों को जीआरपी के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय वेंडर के द्वारा ट्रेन को रोकने के लिए पहल चेन पुलिंग किया गया फिर ट्रेन का होस पाइप काट कर स्थानीय वेंडर ट्रेन में चढ़ गए एवं ट्रेन के वेंडर के साथ मारपीट करने लगे। इधर इस बाबत जीआरपी के एसआई विपिन कुमार ने बताया कि स्थानीय वेंडर व रेलवे के वेंडर के बीच मारपीट हुई है। जिसके कारण करीब 2 घंटे तक ट्रेन बाल्मीकि नगर रोड पर रुकी रही। 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल किया गया है। उन्होंने बताया की पैंट्री कार के मैनेजर के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। एवं ट्रेन के वेंडरों पर हमला करने वाले लोगों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलाब हो कि 5707 अमृतसर कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का 27 दिसंबर से 14 जनवरी तक का रूट डायवर्ट है। जिस कारण या ट्रेन नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड के पर चलाई जा रही है।

टिप्पणियाँ