भितहा प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव, हुआ खारिज

दोनों अपने पद को बरकरार रखने में हुए सफल 

मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार पंडित की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक पूर्वाह्न 11. 30 बजे शुरू हुई । 

बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा चर्चा के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित की गयी ।जिसमें निर्धारित समय के अन्दर कुल 9 पंचायत समिति सदस्यों में से 3 सदस्य अहिल्या देवी ,जमीला खातुन और तबरेज आलम हीं उपस्थित हुए ।जिसमें उपस्थित तीनों सदस्यों में से हीं बैठक की कार्यवाही हेतु अध्यक्षता के लिए तबरेज आलम का मनोनयन किया और बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। जिसमें तकरीबन डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी कोई अन्य पंचायत समिति सदस्य उपस्थित नहीं हुए। 

जिसके बाद अंततः बैठक की कार्यवाही समाप्त किया गया।इस तरह अविश्वास हेतु आवश्यक सदस्यों के अभाव में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया और प्रखंड प्रमुख बिन्दा देवी एवं उपप्रमुख गोरख यादव अपने पद पर काबिज बने रहने में सफल रहे।

टिप्पणियाँ