जीएमसीएच से नवजात शिशु की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोर

जीएमसीएच के चाक चौबंद व्यवस्था में शिशु चोरी की जवाबदेही होगी किसकी

निजी सुरक्षा गार्ड की अनजान संदिग्ध तत्वों पर क्यों नहीं पड़ी नजर? 

पत्कारों पर लगी है पाबंदीआजाद घूम रहे हैं दलाल एवं बच्चा चोर

बेतिया। जीएमसी से एक बच्चा चोरी होने की घटना प्रकाश में आया है जो जीएमसी में लगे सीसी टीवी से इसका खुलासा हुआ है बता दे की नौतन प्रखंड निवासी शेख मुराद अली अपनी पत्नी माजदा खातून को लेकर डिलीवरी हेतु 14 जनवरी को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया आए थे। जहां 15 जनवरी को रात्रि करीब 11:30 बजे ऑपरेशन कर नवजात शिशु पहले लड़के का जन्म हुआ। वहीं मंगलवार के प्रातः 2 बजे अस्पताल परिसर से ही उनके बच्चे की चोरी हो जाने पर परिजन व्याकुल की स्थिति में आए एवं अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रबंधन को सूचित करने के साथ नगर थाना को भी सूचित किया। इस घटना से अस्पताल परिसर में आए अन्य महिला मरीज सहित मरीजों के परिजनों में हड़कंप का माहौल बना दिखा। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस दल बल पहुंच मामले की जानकारी में जुटी। आपको बताते चले कि जीएमसीएच में दर्जनों निजी सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति है, जो ना सिर्फ संदिग्ध व अनजान लोगों बल्कि एक मरीज के पास कई परिजनों के भीड़ को भी बाहर का रास्ता दिखा देते हैं, पत्रकारों के जाने पर तो पहले से पाबंदी है। 

ऐसे में चोर पर सुरक्षाकर्मियों की नजर ना पड़ना भी सवालों के घेरे में है। वहीं एक तरफ समय समय पर पत्रकारों को भी अपनी कमियां छिपाने के लिए जीएमसीएच प्रशासन रोक लगाता रहता है और इसको मुक्कमल करने हेतु सुरक्षा गार्डों को विशेष निर्देश भी दिया जाता है। जिसका वजह रहता है कि यदि जिस व्यक्ति पर पत्रकार होने का जरा भी शक हुआ तो उसे रोक दिया जाता है या फिर उसे विडियो नहीं बनाने की बात कर ही विशेष परिस्थितियों में अंदर जाने दिया जाता है। हालांकि इन सबों के बीच सूत्रों के अनुसार दलालों को आने जाने की कोई रोक टोक नहीं होती। वो अपने दलाली के लिए किसी भी समय और किसी भी वार्ड में जा भी सकते हैं और अपनी उपस्थिति भी बनाए रख सकते हैं। ऐसे में जीएमसीएच प्रशासन की दोहरी नीति भी कई तारांकित प्रश्नों को जन्म देता है।

वीडियो फुटेज देखने के बाद एक महिला नजर आती है जिसके पहचान पति मुराद अली ने बताते हुए यह कहा कि यह औरत मझौलिया की बताईऔर पत्नी के साथ घूम मिल गइ,

पुलिस गहनता से इसकी जांच में जुट गई है खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है। रात करीब 2:00 से 3 के बीच बच्चा गायब मिला और सब ने इसकी तलाश शुरू कर दी

टिप्पणियाँ