थानेदार द्वारा डॉक्टर को अपशब्द बोलने को लेकर विधायक ने कड़े शब्दों में किया निंदा


नौतन थानेदार द्वारा डॉक्टर को अपशब्द बोलने पर भाकपा माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव, (आरवाईऐ) इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर कड़े शब्दों में निंदा किया है, आगे कहा कि जीएमसीएच से लेकर जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल व सीएससी में चिकित्सक व कर्मियों के हड़ताल पर चलें जाने के कारण ओपीडी सेवा ठप हो गया है। जिसके कारण ओपीडी में इलाज कराने आए हजारों मरीजों व उनके परिजनों को परेशान व बेबस होना पड रहा हैं। और जिला प्रशासन थानेदार के कुकृत्यों पर पर्दा डालने में मशगूल है। 

उक्त जनप्रतिनिधियों ने नौतन थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित करने की मांग किया है। 

आगे विधायक ने कहा कि यह पहली घटना नही है, जब भी किसी अधिकारियों या कर्मचारियों के मनमानी व गैरकानूनी और जनविरोधी कार्य करने के खिलाफ स्थानीय नागरिकों या पीडितों और राजनीतिक दलों द्वारा आवाज उठाई जाती हैं तो वरिष्ठ अधिकारी सुनते ही नहीं है, कान में तेल डाल सोये रहते हैं,जिसके कारण स्थिति और विस्फोटक हो जाती है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक संकेत नही है। इससे नौकरशाहों का मनोबल बढता जा रहा है। जिसे बिहार और खासकर चम्पारण कभी बर्दाश्त नहीं किया है न आगे करेगा।

टिप्पणियाँ