बेतिया -भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेतिया आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर सूत्रों के मुताबिक 4 फरवरी को हवाई अड्डा का मैदान में प्रधानमंत्री जनता को संबोधित कर सकते हैं और चुनावी शंखनाद भी करने की संभावना है.
उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी मंच पर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है इधर प्रधानमंत्री की कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक शुरू कर दी है तथा इस कार्यक्रम में लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
उधर एनडीए गठबंधन में जाने के बाद मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री के साथ पहला कार्यक्रम में शिरकत होने की खबर को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है वैसे तो प्रधानमंत्री बनने के बाद बेतिया में नरेंद्र मोदी का यह पहला कार्यक्रम है ऐसी हालत में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को सुनने के लिए भीड़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
वही हवाई अड्डा में बास और लड़कियों का बल्ले से घेराबंदी की जा रही है जिससे सभा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुनने वाले लोगों को कठिनाइयों के सामना न करना पड़े सुरक्षा के लिए जिले में पुलिस फोर्स और केंद्रीय सीआरपीएफ बटालियन की फोर्स भी आ चुकी है अब देखना है कि आम जनता के बीच महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए गठबंधन में एक बार फिर गये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस प्रकार खुले मंच से जनता को अपनी ओर आकर्षित करते हैं या प्रधानमंत्री इस बात को किस प्रकार रखते हैं यह तो 4 फरवरी को ही मालूम चलेगा जो अभी भविष्य के गर्भ में है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!