11 सेविकाओं का चयन रद्द हड़ताल अवधि में हुआ था, सरकार द्वारा चयन रद्द का आदेश निरस्त कर देने के बाद आज बाल विकास परियोजना कार्यालय में उनका योगदान कराया गया

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एवं एटक पं चम्पारण की ओर से लौरिया तथा नरकटियागंज में जिन 11 सेविकाओं का चयन रद्द हड़ताल अवधि में हुआ था, सरकार द्वारा चयन रद्द का आदेश निरस्त कर देने के बाद आज बाल विकास परियोजना कार्यालय में उनका योगदान कराया गया, सर्वप्रथम चयन रद्द सेविकाओं को माला पहना कर तथा शाल ओढाकर उनके हौसला अफजाई किया गया तथा गगन भेदी नारों के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुँच कर योगदान कराया गया, 

मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र को पूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र का दर्जा देने, मानदेय में बढोत्तरी करने तथा चयन रद्द का आदेश निरस्त करने के फैसले के लिए बिहार के मुख्यमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान, एटक नेता अजय कुमार, उषा सहनी, कुमार विन्देश्वर सहित केन्द्रीय श्रम संगठनों के नेताओं को धन्यवाद दिया गया जिनके अथक प्रयास से सेविका सहायिका अपने संघर्षों में जीत हासिल की

 मौके पर पं चम्पारण एटक प्रभारी ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि जिन बहनों का चयन रद्द हुआ और बिना घबराये संघ एवं संगठन पर अटुट भरोसा रखी आज उन्ही के त्याग का फल हैं कि मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र को भी पूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र का दर्जा मिला और प्रोत्साहन राशि में भी बढोत्तरी हुई, एटक ऐसी वीरंगनाओं को सलाम करता है तथा इनके अदम्य साहस की प्रसंशा करता है

 मौके पर गिरजा शंकर ठाकुर, तारिक, सुनील, विनय, सोनू, विजय, नन्दलाल, बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की नेत्री स्नेह लता, हसीना खातून, प्रभा सिन्हा सहित दर्जनों नेता एवं नेत्री उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ