जीएम कॉलेज परिसर में जबरन गिरा रहा है शौचालय एवं नाले का पानी

कॉलेज के छात्र-छात्राए एवं कर्मी परेशान

बेतिया - गुलाब मेमोरियल कालेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो करीम खां ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जीएम कालेज एक अल्पसंख्यक कालेज है जो वक्फ के जमीन पर किराए में चलता है यहां सुचारू रूप से वर्ग संचालन चल रहा है इधर कालेज के बगल के वक्फ के मकान में रहने वाले फिरदौश आलम अभी कुछ माह पूर्व पुराना मकान तौड़कर नया पक्का मकान बनाए है लाख मना करने के बाद भी कालेज परिसर में खिड़‌की, दरवाजा, खोल दिए हैं इतना ही नहीं अपने घर और बाथ रूम का नाला कालेज परिसर में खोलकर और एक गड्डा खोदकर उसी में पानी जमा करते हैं जिससे काफी बदबू आती है. 

छात्र छात्राओं ने भी कई बार मौखिक और लिखित शिकायत कर चुके हैं मेरे द्वारा वक्फ कमेटी को आवेदन देने पर वक्फ लोकल कमिटी और जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष, सचिवऔर सदस्यों ने इसका निरीक्षण किया और फिरदोश आलम को गडढा नाला और खिड़की दरवाजा बंद करने का दो दिन का समय दिया परंतु आज दस दिन हो गए लेकिन फिरदोश आलम द्वारा नाला बंद करने की कोई शुरुवात नहीं की है अंत में इस को बंद करने जा रहा हूं क्योंकि फिरदोश आलम और उनके परिजनों द्वारा बराबर कालेज प्रशासन ओर कर्मियों को धमकाया जा रहा है और कालेज से रंगदारी मांगा जाता रहा है जरूरत पड़ने पर सबूत के साथ प्रशासन में जाऊंगा यह एक अल्पसंख्यक कालेज है.

परंतु ये लोग इस कालेज को तोड़ने इसकी छवि खराब करने कर्मियों का आठ साल से बकाया अनुदान को रोकवाने कालेज मान्यता समाप्त हो जाए इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है आज केवल यह जमीन जो वक्फ 983 की संपति है जो वक्फ के पास बचा बाकी कुल संपत्ति फ़िरदौस आलम के पूर्वजों ने बेच दिया है या बंधक रख कब्जा दूसरों को दिया अब इस बचे जमीन को किसी प्रकार हड़पना चाहते हैं मैं प्रेस के माध्यम से इसकी जानकारी जिला प्रशासन और मुस्लिम समाज को दे रहा हूं. इसकी शिकायत कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एक आवेदन के माध्यम से भी हमको दिया था

टिप्पणियाँ