रेलवे स्टेशन बेतिया के प्लेटफार्म नंबर एक पर चरस के साथ तीन महिला गिरफ्तार


बेतिया रेल पुलिस में तीन महिलाओं को चरस समेत गिरफ्तार ।उक्त बातों की जानकारी आफताब आलम, थानाध्यक्ष रेल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात्रि प्लेटफार्म संख्या एक पर चेकिंग के दौरान चरस के साथ तीन महिला को गिरफ्तार किया इन महिलाओं से मिली जानकारी के अनुसार इन्हें जननायक ट्रेन से जाना था, इनके पास से 4 किलो 330 ग्राम चरस बरामद किया गया के पूछताछ के दौरान इनकी पहचान पंजाब राज्य के जालंधर जिला फिगरा कुत्ला थाना क्षेत्र के थवर निवासी शंकर सिंह चौहान की पत्नी उर्मिला देवी और बिहार के वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के बाल्हा निवासी राकेश साहनी की पत्नी मिंटू देवी और पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना के बेलबांंवा निवासी संपत पटेल की पत्नी सपना कुमारी के एक दूध मुहा बच्चा के रूप में पहचान की गई.

आगे श्री आलम ने बताया कि यह महिला तस्कर के जांघ में रबर लगाकर चरस बांध रखा था जिसकी महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा तलाशी ली गई इसमें तलाशी के दौरान एक महिला तस्कर के पास से तीन-तीन पैकेट चरस बरामद किया गया जिसे न्याय हिरासत में भेजा जा रहा है आगे उन्होंने बताया कि दूध मुहा बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन को देने के लिए उससे संपर्क किया जा रहा है। इस टीम में अवर निरीक्षक सुनील कुमार ,हवलदार नवल किशोर सिंह, आरक्षी नीरज कुमार, राजकुमार ,रेणु कुमारी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ