वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के मंडीहा के एक महिला हुई बाघ की शिकार


बेतिया -पश्चिम चम्पारण के गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत रविवार 3 दिसम्बर को संध्या 5 बजे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना रेंज के जंगल के समीप ग्राम पंचायत राज सिट्ठी के वार्ड संख्या 12 के ग्रामीण अरूण काजी वार्ड सदस्य, सुनील महतो, युगों उरांव, रंजीत उरांव, हिरामन उरांव , राजकुमार उरांव , बालमती देवी , फौदारनी देवी और रामपति देवी आदि लोगों ने बताया कि करीब 50 वर्षीय महिला चिलोरिया देवी पति बुधन उरांव ग्राम मंडीहा को बाघ ने उस समय हमला कर मौत के घाट उतार दिया, जब उक्त महिला गोवर्धना रेंज के एसएसबी कैम्प से लगभग 100 मीटर उत्तर सरेह में अपने पशुओं को चरा रही थी। ग्रामीणों और परिजनों ने घायल महिला को रेफरल अस्पताल गौनाहा पहुंचाए, जहाँ डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

वहीं डॉक्टर विकास बिहारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को कहा गया है। वहीं वन विभाग के वाहन से मृतक को जीएमसीएच बेतिया ले जाया गया है। वही गोबर्धना रेन्जर सुजीत मिश्रा और डीएफओ प्रधुमन गौरव से बात करने का प्रयास किया गया तो उक्त दोनों का मोबाइल बन्द मिला।

टिप्पणियाँ