सड़क निर्माण में हुई अनियमितता को लेकर ग्रामीण हुए उग्र


बेतिया प्रखंड क्षेत्र के बरवत परसराईन में बैराठ माई स्थान से लेकर अरेराज मुख्य पथ एवं लच्छू बरवत सेना से जाने वाली मुख्यमंत्री योजना से बनने वाली सड़क में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है शुक्रवार को दिन इस प्रकार की अनियमित के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण गुड्डू कुशवाहा, विनोद राम ,गोपाल जी प्रसाद कुशवाहा ,बालेश्वर कुमार ,नागेंद्र बैठा ,हरेंद्र राम , निर्मल कुमार बैठा,जगदीश प्रसाद , राजेश राम,दंशई बैठा आदि ने आक्रोश जताते हुए बताया कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन अनुसार संवेदक द्वारा काम नहीं किया गया है । 

इतना ही नहीं पुलिया निर्माण में भी घोर अनियमितता वरती गई है जहां सड़क निर्माण में सड़क को बिना बराबर किए हुए निर्माण कर दिया गया है । वही इस संबंध में संवेदक से पूछे जाने पर गोल मटोल जवाब दिया जा रहा था जो संतोष जनक नहीं था । वही ग्रामीण कार्यपालक अभियंता से भी इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि पूरी विषय वस्तु पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी । इस प्रकार की हो रही अनियमित पर आम जनता का यह भी कहना था कि अगर हम लोगों का यह सड़क सही नहीं हो पता है तो हम लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे ।

टिप्पणियाँ