शास्त्री नगर में गंडक नदी के द्वारा लगातार हो रहे कटाव को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से की मुलाकात

24 घंटे के अंदर कटाव रोकने का विभाग से किया मांग।

शास्त्री नगर के पास गंडक के कटाव के बाद स्थानीय प्रशासन व विभाग नहीं चेत रहा है। नदी शहर की ओर लगातार बढ़ रही है। लेकिन विभाग की ओर से अब तक कटावविरोधी कार्य शुरू नहीं हुआ। जिससे स्थानीय लोगों में रोज पनप रहा है। सोमवार कोकमलेश तिवारी, मटुरी देवी, सुनैना देवी, कुंती देवी,विन्दु देवी, न्ही देवी,सिधू देवी,उषा देवी, गुडीया देवी,शारदा देवी, प्रभावती देवी,बब्लू गोड,रामाकांत गोड,चोकट सहनी,राजेश सहनी,चुनू राम,दया राम ,मुन्ना राम ,राजकुमार राय सहित दर्जनो की संख्या में लोगों ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से मिलकर कटावविरोधी कार्य 24 घंटे के अंदर शुरू करने की मांग की है। साथ ही इसको लेकर प्रदर्शन भी किया है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत चार दिनों से नदी शहर की ओर लगातार कटाव कर रही है। लेकिन जल संसाधन विभाग की ओर से आश्वासन मिल रहा है।ऐसे में अगर शीघ्र ही कटावरोधी कार्य नहीं किया गया तो नदी के जद में उनके घर आ जाएंगे एवं उन्हें बेघर होना पड़ेगा। स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि कटावरोधी जिओ बैंक से होना है। ऐसे में करावरोधी कार्य करने वाले एजेंसी के द्वारा नदी के दबाव वाले जगह पर ही खनन कर बालू जिओ बैंक भरा जा रहा है। ऐसे में तटबंध एक बार फिर कमजोर हो जाएगा एवं नदी का रुख फिर से शहर की ओर बढ़ जाएगा। स्थानीय लोगों ने शास्त्री नगर के पास हो रहा है इस खनन को रोकने एवं शहर के किनारे पर पक्का का निर्माण की मांग विभागीय अभियंताओं से की है। उनका कहना है कि अगर विभाग की ओर से शीघ्र ही दिशा में पहल नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर इसको लेकर पर दर्शन भी करेंगे।

टिप्पणियाँ