बिहार दिब्यांग संघ के बैनर तले बगहा अनुमंडल के दिब्यांगो का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

अनुमंडल मुख्यालय के समीप अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष दिब्यांगों ने 35 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

बगहा बिहार दिव्यांग संघ के बैनर तले बगहा अनुमंडल के दिव्यांगों ने अपनी 35 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष प्रखंड बाघ दो स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सरकार के समक्ष अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी मांगों को रखा कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य समन्वयक सह कार्यक्रम प्रबंधक रुदल कुमार के ने किया जबकि संचालन शायमजी प्रसाद ने किया इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए रुदल कुमार ने कहा कि दिब्यांगो को सरकार द्वारा ₹400 पेंशन दी जाती है उससे उनका जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है जिसको बढ़कर ₹3000 प्रतिमा किया जाए दिव्यांगों के हित में राज्य दिव्यांग आयोग का गठन कर उनके मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाए पंचायती राज नगर निकाय एवं विधानसभा लोकसभा में दिव्यांगों को 5% का आरक्षण दिया जाए दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के सभी प्रकार के ऋण उपलब्ध कराया जाए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत सभी तरह के प्रशासनिक सहयोग किया जाए दिव्यांगों को सभी विभाग निगमन एवं उपकर्मो में सृजित पदों पर नियुक्ति किया जाय आदि 35 मांगों को सरकार के समक्ष रखा है एवं स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी समेत एसडीएम को मांग पत्र से संबंधित एक ज्ञापन देते हुए सरकार से अपनी मांग की हैi इसके साथ ही श्याम जी प्रसाद जगदीश साहनी खालिद अंसारी अंबिका चौधरी आदि ने धारणा को संबोधित किया मौके पर लंगड़ी देवान, मुसमात बेली मु प्रभावती पहाड़ी साहनी मु शांति देवी गायत्री देवी समेत दर्जनों दिब्यंग महिला व पुरुष मौजूद रहे ,

टिप्पणियाँ