घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करे सरकार :संघ


बेतिया -बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मझौलिया बाबू टोला परसा के मध्य विधालय में मध्याह्न भोजन खाने से बच्चे बिमार हो गए हैं जिनका ईलाज मझौलिया पी एच सी में किया गया और चार बच्चों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेतिया जी एम सी एच रेफर, कर, दिया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग संघ ने किया है, 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पं चम्पारण जिला के एटक प्रभारी ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि एन जी ओ से जो खाना दिया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का अभाव तो है ही लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मध्याह्न भोजन को एन जी ओ के जिम्मे सौपना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एव़ गाईड लाईन का खुल्लमखुल्ला उलंघन है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय बच्चों को ताजा भोजन उपलब्ध कराने की बात करता है लेकिन एन जी ओ के माध्यम से जो भोजन दिया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का घोर आभाव है जिससे आये दिन बच्चे खाने से इंकार कर रहे हैं, बगहा, बेतिया, मझौलिया में जहाँ एन जी ओ मध्याह्न भोजन का आपूर्ति कर रहा है वहाँ से बराबर शिकायतें मिल रही है, 

बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक ने इन सारी बातों से उपर के अधिकारियों को जानकारी दी है तथा एन जी ओ से मध्याह्न भोजन को मुक्त कर पूर्व की भांति व्यवस्था करने या शिक्षा समिति के माध्यम से व्यवस्था करने की मांग उठाता रहा है, हाल में मध्याह्न भोजन के निदेशक से मिलकर भी भोजन की गुणवत्ता से संबंधित सवाल उठाया गया एन जी ओ भोजन की गुणवत्ता पर खरा तो नहीं ही उतर रहा है आये दिन यह भी शिकायत मिल रही है कि जिस विधालय में बच्चों की संख्या 500 है वहाँ 400 बच्चों को ही भोजन मिल रहा है, इससे लग रहा है कि मध्याह्न भोजन की राशि का बंदर बांट करने में एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है, और बच्चों की जिन्दगी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ लोगों का पाकेट भरना हो गया है, 

विधालय रसोईया संघ एटक के जिला अध्यक्ष लालबाबु राम ने बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा इस में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की, सचिव बीणा देवी ने बिषाक्त भोजन से बिमार पडे बच्चों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की, जिला नेता राजाश्रय हजरा ने एन जी ओ और विभाग के सांठगांठ से इस तरह के खिलवाड़ की घोर निंदा की, मौके पर संजय सिंह, अंजारुल,मुन्नी, गिरजा, किशोरी महतो, ज्वाला कांत द्विवेदी, कैलाश प्रसाद, छात्र नेत्री लक्की आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ