बेतिया-नगर के सागर पोखरा से कम्युनिस्ट पार्टी चौक होते हुए मोहन चौधरी के घर तक कुल 29.87 लाख की लागत वाली दो योजनाओं से के तहत जर्जर सड़क के जारी कालीकरण का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ बुधवार को निरीक्षण किया।
जहां मौजूद साइट इंचार्ज अभियंता सुजय सुमन को निर्देशित किया कि नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित इस योजना का को पूरा करने में इस सड़क पर जल जमाव नहीं होना सुनिश्चित किया जाय। इस योजना को पूरी गुणवत्ता के साथ इस प्रकार तैयार कराया जाए कि आगे इस सड़क पर जलजमाव की समस्या नहीं बने।
ताकि सड़क का कालीकरण का कार्य खराब ना हो। उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 18 की पार्षद सविता देवी द्वारा दी गई इस योजना पर बोर्ड की बैठक में आधे से अधिक पार्षदगण के द्वारा इस सड़क पर कालीकरण कराने की लिखित अनुशंसा की गई थी। बाद में इसको बोर्ड की बैठक में पारित भी कर देने के बाद इस योजना को स्वीकृति मिली है। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि विनय बागी, स्थानीय जनता आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें