2.33 करोड़ लागत की 22 योजनाओं के जारी कार्यादेश में गुणवत्ता और समयबद्धता का जेई करें पालन:गरिमा

निर्धारित समय सीमा व चालू वित्तीय वर्ष के अंदर ही सड़क व नाला निर्माण पूरा कराने का महापौर के द्वारा दिया गया सख्त निर्देश

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के सम्पर्क सड़क और नालों के पक्कीकरण कार्य को अभियान चला कर पूरा करने का दिया गया आदेश

बेतिया - दो करोड़ 33 लाख 43,000 रूपये की लागत वाली विभिन्न वार्डों की कुल 22 योजनाओं का कार्यादेश गुरुवार को नगर निगम महापौर के द्वारा जारी किया गया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा प्रत्येक विकास योजनाओं में गुणवत्ता और निर्धारित समयबद्धता का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश अभिकर्ता जेई मनीष कुमार और संवेदकों को दिया गया। 

अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सिवारिया ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के साथ चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंदर ही सड़क व नाला निर्माण पूरा कराने का महापौर के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया। महापौर ने बताया कि नगर निगन के वार्ड-46 बैधनाथपुर में रामविलास महतो के घर से हरिहर साह के घर के पास तक सड़क निर्माण कार्य पर कुल 1459450 की लागत आएगी। 

वही वार्ड -27 के कालीकुंज में सुरेन्द्र प्रसाद बयौत के घर से विनोद तिवारी का घर होते मेन रोड तक 751600 की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण कार्य। वही वार्ड -44 में पीपरा में मोहन ठाकुर के घर भाया गुदर बीन के घर से बीजली बीन के घर तक 9,62000 सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड-45 शेखौना मठ टोला में 567000 की लागत सेबुनीलाल महतो के घर से मेन रोड तक नाला एवं सड़क निर्माण कार्य।वार्ड -18 में1489600 लागत से रामचंद्र कुशवाहा के घर से कम्युनिष्ट पार्टी चौक होते हुए मोहन चौधरी के घर तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य पूरा होगा।वार्ड-18 में 1498000 के खर्च से सागर पोखरा चौक से प्रितम के घर के पास तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य किया जायेगा।वार्ड -19 में 435200 की लागत से जैनुल अब्बुद्दीन के मकान से दीनानाथ साह के मकान तक सड़क निर्माण कार्य होगा।

वार्ड -36 के बरवत प्रसराईन में 404900 से बिन्देश्वरी ठाकुर के घर से रामलाल महतो के घर भाया अशोक पटेल जी के घर तक नाला निर्माण कार्य होना स्वीकृत हुआ है। वार्ड -39 हरदिया में ललन प्रसाद के घर भाया स्कूल गेट से गणेश राम के घर तक सड़क निर्माण कार्य पर 731500 खर्च किए जायेंगे। 

वार्ड-38 में हेमन्त कुमार भाया भिखारी महतो के घर से कोहड़ा नदी तक 458200 की लागत से नाला निर्माण कार्य होगा। इसी प्रकार वार्ड -26 न्यू कॉलोनी में 550800 की लागत से श्याम जी के घर भाया अश्वनी के घर से कुंदन राय के घर के पीछे तक नाला निर्माण किया जाएगा। वही वार्ड-25 में सुदामा शर्मा के घर भाया उमाशंकर साही जी के घर से पाठक के घर तक नाला निर्माण कार्य को 731900 की लागत से पूरा किया जायेगा। वही वार्ड -4 में पलटू साह के घर से दक्षिण चमारटोली पुल तक सड़क निर्माण कार्य पर 1348400 की लागत आएगी।वही वार्ड -15 में उपाध्याय के घर सेनया बाजार चौक तक सड़क निर्माण कार्य को 1489200 से स्वीकृति दी गई है। 

वार्ड -32 में डॉ० लालबाबू के घर से मुस्तफा जी घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 1067700 से पूरा किया जायेगा।वार्ड-33 में चंडी राय से शिव मंदिर तक नाला एवं रोड तथा सबरू गदी के घर से बुंदी गदी के घर तक नाला एवं रोड निर्माण कार्य को 1050700 से पूरा किया जायेगा।वार्ड -35 में बेलदारी में असर्फी के घर से गिरी के घर एवं प्रमोद राम के घर से राधा राम के घर तक एवं शेख नूर जमा के घर से शेख उमरान के घर तक सड़क निर्माण कार्य पर कुल 1063300 की लागत आएगी। 

वही वार्ड 40 चरगाहाँ में नगीना पटेल के घर से रवि पटेल के घर तक सड़क निर्माण कार्य को 1234200 की लागत से पूरा किया जायेगा। वहीं विभिन्न संवेदको को वार्ड 6 में गुंजन श्रीवास्तव के घर से सुदामा जी के घर तक सड़क निर्माण एवं गुंजन जी के घर से सुदामा जी के घर होते हुए विनय जी के घर तक नाला निर्माण एवं संजय महतो के घर से महाबीर साह के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण 373680/- राशि से करने, वार्ड 2 में कुदरत चौधरी के घर से हीरालाल साह के घर होते हुए नन्दकिशोर यादव के घर तक आर०सी०सी० नाला निर्माण 3134790/- राशि से करने, वार्ड 22 में संतोष जी के घर से काजी मलिक जी के घर तक आर०सी०सी० नाला निर्माण 1873350/- राशि से एवं वार्ड 28 में दिनेश कुमार के घर भाया सुभाष जी के घर से घनश्याम चौबे जी के घर तक आर०सी०सी० नाला निर्माण 667530/- राशि से पूरा करने हेतु कार्यादेश प्रदान किया गया।

टिप्पणियाँ