बेतिया । पश्चिमी चंपारण जिले में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक स्वधा महिला समाख्या पश्चिमी चंपारण एवं निरंतर ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत शुक्रवार के दिन बेतिया के सागर पोखरा के पास जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें मैनाटांड़, सिकटा,मझौलिया लौरिया आदि विभिन्न प्रखंडों से आई हुई दर्जनों महिलाओं ने लोगों के बीच महिला उत्पीड़न ,अत्याचार और हिंसा को लेकर लोगों को जानकारी दी । इस संबंध में उक्त संगठन के शारदा देवी ने बतायी कि दूसरी महिलाओं के साथ जो अत्याचार लोग करते हैं या बुरी नीयत से देखते हैं ,क्या उन्हें नहीं सूचना चाहिए कि उनके घर में भी बहु बेटी हैं । जो जिस प्रकार दूसरों के साथ व्यवहार करता है उसके अपने पर भी कोई दूसरा व्यवहार कर सकता है क्योंकि नियति के नजर में सभी बराबर हैं और इंसाफ होता है । हमें ये नौबत आने ही नहीं देनी चाहिए , क्योंकि महिला को भारत में देवी का रूप माना गया है जिस देवी को हम लोग लक्ष्मी ,सरस्वती, दुर्गा के रूप में पूजते हैं फिर इस देवी का घर में या बाहर अपमान करते हैं तो क्या समाज के नजर में उचित है ? जहां दहेज के लिए बहू बेटियों की हत्याएं हो रही है, कहीं भ्रूण हत्या हो रहा है । स्त्री ही जगत की जननी है उसके बिना संसार की उत्पत्ति संभव नहीं है । ऐसी हालत में अशिक्षित समाज को शिक्षित करना और उन्हें जागरूक करना हमारे संगठन का उद्देश्य है । वही मौके पर संगठन के शारदा देवी,लक्ष्मी देवी, चंदा देवी, सहाना परवीन,आरती देवी ,कमला रानी ,सुनैना देवी ,पिंकी कुमारी ,शीला किशोरी आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद रही ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें