वाल्मीकिनगर क्षेत्र में वन्यजीवों का विचरण बढ़ने लगा है, जिस से विटीआर में जंगली जानवरों का विकास हुआ है।शनिवार की शुवह मनोविनोद स्थल और पोस्ट ऑफिस ,उपरी शिविर मार्ग क्षेत्र में भालू की चहलकदमी से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू वनक्षेत्र के अंदर प्रवेश कर गया। एक सप्ताह से इस क्षेत्र में भालू की चहलकदमी बढ़ी है।
ग्रामीणों की माने तो एक वयस्क भालू से सामना हो गया। वे लोग किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल रहे।वाल्मीकि नगर प्रभारी रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन्य जीवों की चहलकदमी रिहायशी इलाके में देखी जा रही है। ग्रामीणों से अपील है कि सजग व सतर्क रहें । इन दिनों किसी न किसी क्षेत्र में कभी भालू , तेंदुआ और जहरीले सांप निकलने से ग्रामीणों में डर का माहौल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें