सेवा समायोजन को लेकर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर का चरणबद्ध आंदोलन शुरू

इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो बाध्य होकर किया जायेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल।

बेतिया -सेवा समायोजन की मांग को लेकर बिहार राज्य डाटा इन्ट्री/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के तत्वाधान में जिला इकाई, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत 05 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। अब 06-11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकार कार्य करेंगे। 25 दिनों में सरकार अगर कोई सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं करती है तो 28-29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जायेगा। इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो बाध्य होकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया जायेगा। जिला इकाई, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के अध्यक्ष, लक्ष्मण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश संघ के आह्वान पर बेल्ट्रॉन के माध्यम से पश्चिम चम्पारण जिले के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आशुलिपिक, आई ब्वॉय/गर्ल आज से लेकर 11 नवंबर 2023 तक काला बिल्ला लगाकार कार्य करेंगे। 

उन्होंने कहा कि विगत 25 वर्षों से बेल्ट्रॉन के माध्यम से समूचे राज्य में सचिवालय से लेकर प्रखंडस्तर पर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं। सरकार के महत्वपूर्ण कार्य हमारे द्वारा ससमय निष्पादित किये जाते हैं। इसके बावजूद सरकार द्वारा हमारी उपेक्षा की जाती रही है। बारंबार संघ द्वारा मांग एवं अनुरोध करने के बावजूद भी हमलोगों को नजरअंदाज किया जाता है। इसी से आजीज होकर पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ