वीटीआर के जंगलों के बीच मुख्य सड़क पर सैलानियों को दिखा बाघ

मुख्य सड़क पर बाघ दिखे जाने से रोमांचित हुए सैलानी

सैलानियों ने कमरे में कैद किया बाघों का खूबसूरत दृश्य

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल में मुख्य सड़क पर बाघ दिखने के बाद सैलानी काफी रोमांचित हो उठे । सड़क पर बाघ दिखें जाने के बाद पर्यटकों ने बाघ की चहलकदमी को अपने कैमरे में कैद कर लिया । हालांकि बाघ 10 मिनट तक सड़क पर बड़े आराम से टहलता रहा । पर्यटकों को रोमांचित करने वाला यह दृश्य वीटीआर के मदनपुर वनक्षेत्र के चमैनिया के समीप की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थोड़ी देर चहलकदमी करने के बाद बाघ जंगल के भीतर चला गया। वीटीआर के जंगल में जंगल सफारी से पहले मुख्य सड़क पर पर्यटकों को सड़क पर बाघ दिखें जाने का इस वर्ष का दुसरा मामला है । वीटीआर प्रशासन के लिए यह बड़े खुशखबरी की बात है कि बाघों की संख्या में हो रहे लगातार वृद्धि के कारण ही वीटीआर के भीतर पर्यटकों को आए दिन बाघों का दीदार होने लगा है । वीटीआर में बाघों की संख्या वर्ष 2010 में 8 , वर्ष 2014 में यह संख्या बढ़कर 23 हो गई । और वर्ष 2018 में कराई गई तो बाघों की गणना के हिसाब से वीटीआर में कुल 31 बाघों की संख्या आई थी। वही वर्ष 2022 की गणना के अनुसार वीटीआर में बाघों की कुल संख्या 52 तक पहुंच गया है। बाघों की लगातार हो रही बढ़ोतरी का मुख्य कारण वीटीआर में बनाए गए ग्रासलैंड है । पूरे वीटीआर में अभी लगभग 2 हजार वर्ग हेक्टेयर से ज्यादा ग्रास लैंड बनाया गया है। आने वाले समय में इसे पांच हजार वर्ग हेक्टेयर तक बढ़ाने की वीटीआर प्रशासन की योजना है। घास के मैदान बढ़ने से शाकाहारी जानवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जो बाघों की बढ़ोतरी के लिए अच्छा संकेत दे रहा है।

टिप्पणियाँ