वाल्मीकि नगर में बाघ ने किया चार बकरी को अपना शिकार, दहशत


बगहा -वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रांडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों के लोग इन दिनों भय के माहौल में जी रहे हैं। कारण है कि वन्य जीवों को गांव में प्रवेश करने के कारण ये वन्य जीव लगातार अपनी मौजूदगी किसी न किसी क्षेत्र में दर्शाते रहते हैं।इसी क्रम में थाना क्षेत्र के दरुआबारी गांव निवासी नारायण गुरु के चार बकरियों को चलने के क्रम में बाघ ने अपना शिकार बना लिया।घटना रविवार की शाम की है।बकरी के स्वामी नारायण गुरु ने बताया कि गांव के समीप दोन कैनाल पर बकरियों को चरा रहा था तभी वन क्षेत्र से निकल कर एक व्यस्क बाघ बांध पर चर रही बकरियों का शिकार कर लिया।ग्रामीणों के सहयोग से हो हल्ला करने के बाद बाघ इन बकरियों को छोड़ कर वन क्षेत्र की ओर भाग गया।इस बाबत सीएफ डॉक्टर नेशा मणि से दूरभाष पर बताया कि वन कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा जा रहा है। पग मार्क के आधार पर जांच के बाद बाघ है या तेंदुआ की पुष्टि हो पाएगी साक्ष्य के आधार पर आवेदन देने पर मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी।

टिप्पणियाँ