प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति के कारण नहीं खुला विद्यालय का ताला

दुकान के शटर के पास बैठकर बीएलओ करते रहे वोटर लिस्ट का काम

भितहा-चुनाव आयोग के आदेश पर 25 और 26 नवम्बर को विशेष कैंप लगाकर 18साल उम्र के हो चुके युवक युवतियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम किया गया। जिसमें सभी बूथ केन्द्रों पर बीएलओ के अलावा संबंधित विद्यालय के प्राध्यापकों की उपस्थिति अनिवार्य थी। वहीं परसौना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बृत बड़रा बूथ संख्या 291एवं 292 पर प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने के कारण 26 नवंबर को विद्यालय का ताला नहीं खूला। बीएलओ मुज्जफर हुसैन एवं अक्षय कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद भी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार अरुण विद्यालय से गायब रहे, जिसके कारण विद्यालय का ताला नहीं खुला। मजबूरन हम लोग एक दुकान के सटर के पास बैठ कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम करते रहे।विदित हो कि उक्त विद्यालय में चहारदीवारी है जिसके गेट पर भी ताला लगा दिया जाता है।

वहीं पूछे जाने पर बीईओ कृष्ण नंदन राय ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच की गई।इस संबंध में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कारण पृच्छा सहित विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

टिप्पणियाँ