बेतिया रियासत की अंतिम महारानी जानकी कुंअर के 69 वें पुण्यतिथि पर जीएमसीएच परिसर स्थित प्रतिमा पर सोमवार को जदयू के वरिष्ठ नेता शहर के
बेतिया रियासत की अंतिम महारानी जानकी कुंअर के 69 वें पुण्यतिथि पर जीएमसीएच परिसर स्थित प्रतिमा पर सोमवार को जदयू के वरिष्ठ नेता शहर के
डाक्टर एनएन शाही ने पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।
युवा जागरण मंच के अध्यक्ष पूर्व पार्षद दीपेश सिंह ने
कहा की 1627 से 1629 के बीच बेतिया रियासत की स्थापना हुई थी।बिहार, बंगाल, उड़ीसा संयुक्त प्रांत का सबसे बड़ा रियासत बेतिया राज था। जो रियासत बनने के पहले चम्पारण सरकार के नाम से जाना जाता था।बेतिया राज की अंतिम महारानी सह समाजिक महिला के द्वारा महारानी जानकी कुंअर ने राज कोष से बेतिया में विशाल अस्पताल की स्थापना की जो एम जे के अस्पताल के नाम से केवल बिहार में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में सुविख्यात रहा।मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जमीन चिन्हित किया था।जिस पर मेडिकल कॉलेज का भव्य भवन बन रहा है।जिले की जनता का दुर्भाग्य है की सरकार महारानी के जमीन पर मेडिकल कॉलेज का भवन गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के नाम पर बन रहा है।इस जिले की जनता के साथ सरकार धोखा कर रही है।दीपेश सिंह ने सरकार से महारानी जानकी कुंवर मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाम करने की मांग की है।उनकी मांगे पुरी नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।मौके पर ओम प्रकाश क्रांति,अखिलेश्वर आजाद,महेन्द्र् श्रीवास्तव,विजय,संजू गिरी,अनिल मिश्रा के साथ साथ दर्जनों लोग उपस्थि थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें