एस एस बी ने चलाया 30 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण


नरकटियागंज- 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के द्वारा 40 महिलाओं के लिए 30 दिवसीय सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण, 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण 30महिला एवं पुरुष के लिए, 30 दिवसीय हाउस वायरिंग एवं घरेलु उपकरण पर व्यावसायिक प्रशिक्षण 30 महिला एवं पुरुष के लिए था इस “कौशल विकास प्रशिक्षण” का भव्य समापन “गौनहा ब्लाक के फूटबॉल ग्राउंड में करते हुए 100 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओं को प्रमाण प्रदान किया गया। यह नागरिक कल्याण कार्यक्रम CAP-2023 के तहत किया गया। उपरोक़्त के अलावा "महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/CAPF में भर्ती होने हेतु, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता एवं भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं इत्यादि के बारे में जय प्रकाश नें विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित जन समुदाय व छात्र छात्राओं को जगरूक किया।

स्थानीय जानता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में समय समय पर विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण चलाये जाने से युवाओं मे आत्मनिर्भरता बढ़ती हैं, जिससे वेरोजगारी कम होती है।

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमान्डेंट प्रदीप कुमार मेधी, अमित कुमार (CO) अंचल अधिकारी गौनाहा, अमित कुमार स्वच्छता प्रवेक्षक गौनहा, समवाय प्रभारी, बृजेश कुमार यादव प्रधानचार्य राजकीय मध्य विद्यालय गौनहा, रामा संस्थान के निदेशक देवेश पाण्डेय, ट्रेनर, प्रशिक्षु, अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 280 लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ