बैरिया, नौतन और जगदीशपुर में सभा कर पटना चलने का किया गया आह्वान!
भाकपा-माले का किसान मजदूर संघर्ष यात्रा बैरिया, नौतन, जगदीशपुर में सभा किया। सभा के दौरान माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि 26-27-28 नवंबर 2023 को पटना में ऐतिहासिक तीन दिवसीय “किसान-मजदूर महापड़ाव ऐतिहासिक होगा”।संयुक्त किसान मोर्चा और केन्द्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान पर 26-27-28 नवम्बर 2023 को देशभर की सभी राज्य राजधानियों में राजभवन के समक्ष तीन-दिवसीय “किसान-मजदूर महापड़ाव” आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्रवाई में बिहार के हजारों किसान और मजदूर 26 नवंबर 2023 को 11 बजे दिन से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर एकजुट होंगे। उन्होंने कहा कि गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया लेकिन अब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ जबकि किसानों की मांग रही है कि गन्ना मूल्य 400 रुपया किवंटल घोषित हो। माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि इस “किसान-मजदूर महापड़ाव के माध्यम से किसान और मजदूर एमएसपी की कानूनी गारंटी करने, चार श्रम संहिताओं को रद्द करने, योजनाकर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) को पुनः बहाल करने, बिहार में एपीएमसी अधिनियम को पुनः बहाल करने, बँटाईदार किसानों का निबंधन करने, किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा देने, युवाओं को रोजगार देने, महंगाई को कम करने, खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने, सहित अन्य मांगों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने बिहार के तमाम किसान, मजदूर और आम नागरिकों से महापड़ाव में शामिल होकर इसे सफल करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंशी दास ने किया। कार्यक्रम को सुरेश शर्मा, मैनेजर राम, विजय राम,केदार राम, संजय शर्मा, नंद किशोर राम, सुरेंद्र महतो, रघुवर दास , रामेश्वर पासवान दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!