नगर निगम बेतिया के वार्ड नंबर 18 में फर्जी सफाई कर्मी के नाम पर फर्जीवाड़ा पर शीघ्र रोक लगाओं - रवीन्द्र रवि


बेतिया नगर निगम के वार्ड नंबर 18 में विगत 9 माह से भी अधिक समय से फर्जी सफाई कर्मी संध्या देवी के नाम से पाथेया एनजीओ के द्वारा हजारों रुपये का लूट फर्जीवाड़ा सामने आया है। उक्त बातें बिहार म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रवीन्द्र कुमार 'रवि' ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सूचना के अधिकार के तहत नगर निगम बेतिया से वार्ड नंबर 18 में सफाई कर्मचारियों की सूची के द्वारा मालूम हुआ कि उक्त वार्ड में, वार्ड नंबर 18 के हाजिरी वाली रजिस्टर के क्रमांक 19 नंबर पर संध्या देवी फर्जी सफाई कर्मचारी के नाम पर प्रति माह वेतन स्वरूप हजारों रुपयें का निकासी किया जा रहा है। 

जिसे लेकर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रवीन्द्र कुमार 'रवि' ने नगर आयुक्त श्री शंभू कुमार को पत्र देकर जांच की मांग किया है। श्री रविंद्र रवि वतौर जनवरी 2023 से लेकर नवंबर 2023 तक संध्या देवी नाम का कोई भी महिला सफाई कर्मचारी वार्ड नंबर 18 में देखी ही नहीं गई हैं। फिर उसके नाम से प्रतिमाह वेतन का उठाव निगम के सरकारी राजस्व का घोटाला है। आगे उन्होंने कहा कि विगत 8 माह से निगम के तीन पहिया ई. रिक्शा कचरा वाहन जगजीवन नगर के शिव मंदिर के पास लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है और निगम प्रशासन स्थानीय वार्ड पार्षद के समझ बौना साबित हो रहा है।

टिप्पणियाँ