10 October विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के अवसर पर NCD ओपीडी परिसर में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन NCDO, डॉ मुर्तुजा अंसारी ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया मौके पर। इस अवसर पर गैर संचारी रोग पदाधिकारी, डॉक्टर डॉ मुर्तुजा अंसारी ने कहा कि इस बार के थीम Mental Health is a universal human right के तहत मनाया जा रहा है, कब मानसिक चिकित्सक से सहायता लेनी चाहिए.
We are on WhatsApp click here to join!
- स्पष्ट रूप से सोचने और दैनिक कार्यकलापों को करने में कठिनाई होना
- बार-बार नकारात्मक विचारों को आना
- आदत मन इच्छा और एकर्ता को अचानक परिवर्तन का होना
- वैसी चीजों को देखना और सुना जो आसपास मौजूद नहीं होना
- आत्महत्या का विचार आना आत्मा आत्महत्या करने का प्रयास करना
- क्रोध भाई चिंता अपराध बोल उदासी या खुशी की लागत अनुभूति
- बिना चिकित्सालय का औषधि का अंत्यधिक सेवन करना आदि इन सभी लक्षणों में दिखाई देने पर बिना किसी देरी किए हुए नजदीक स्वास्थ्य संस्थान में मनो चिकित्सा से दिखाकर आवश्यक परामर्श लेना सुनिश्चित किया जाए,जिससे कि मानसिक रोग से बचा जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें