लौरिया प्रखंड के सिसवनीया पंचायत के शेखटोली वार्ड संख्या एक स्थित प्राथमिक विद्यालय तक जाने के रास्ते में जल जमाव व किचड से परेशान होकर छात्रों ने सोमवार के दिन प्रखण्ड कार्यालय पर धारना दिया। इस मौके पर छात्रों के साथ उनके अभीभावक भी उपस्थित रहे। इस मौके पर छात्रों ने एक आवेदन भी बीडीओ एस प्रतिक को दिया.
आवेदन में छात्रों ने बताया है कि पिछले छह माह से हम सभी जब विद्यालय जाते हैं तो रास्ते में कीचड युक्त पानी का सामना करना पडता है। अब अगल बगल के खेत वाले भी मेढ बांध दिये हैं जिस कारण यह कीचड युक्त पानी विद्यालय के मुख्य द्वार तक पहुँच गया है। हम सभी छात्रों को प्रार्थना करने का भी जगह नहीं है। इधर बीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित करवाई करने के लिए आवेदन को बीडीओ ने डीपीआरओ सोनाली गुप्ता को जांच के लिए दे दिया। सोनाली गुप्ता ऑफिस के बडा बाबु प्रभास कुमार के साथ तत्काल जांच करने पहुँच गई। उन्होंने शिक्षक भरत बैठा से समस्या की वृहत जानकारी ली |प्रधान शिक्षक ने बताया कि हम बीडीओ व मुखीया को आवेदन देते देते थक गये है। आखिर में अभीभावक छात्रों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गए। जांच स्थल पर मुखीया कन्हैया कुशवाहा भी पहुंचे |डीपीआऱओ ने कन्हैया कुशवाहा से तत्काल समस्या का समाधान करते हुए स्थायी समाधान के लिए नाला निर्माण का बजट तैयार करने का आदेश दिया। धारना से प्रखंड कार्यालय में करीब आधा घंटा तक छात्रों के गेट जाम करने के कारण कोई आ जा नही सका।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें