बेतिया -2 अक्टुबर गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण की ओर से पार्टी कार्यालय से विशाल जूलूस निकाल कर सर्किट हाउस चौक, मोहरम चौक, जनता सिनेमा चौक होते हुए गौशाला चौक पर गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गय फिर तीन लालटेन चौक, लाल बाजार चौक होते हुए शहीद पार्क पहुच शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद रैली में शामिल हजारों लोग भयंकर बारिश में भिगते हुए पार्टी कार्यालय आये जहाँ सभा की गई,
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय कहा कि 2024 में देश में भाजपा मुक्त सरकार बनाने का आह्वान करने मैं गांधी के कर्मभूमि पर आया हूँ, देश के किसानों मजदूरो छात्रों, नौजवानों, महिलाओं की रक्षा के साथ साथ संविधान, लोकतंत्र, समाजवाद एवं धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए हम कम्युनिष्टों को आगे बढ़ कर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया, 2 नवम्बर के पटना रैली को सफल करने के लिए पं चम्पारण से 15 हजार लोगों को पटना चलने का आह्वान किया राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि देश में आज इस बात की लड़ाई है कि देश में गांधी के विचारों की सरकार होगी या गांघी के हत्यारों को की सरकार रहेगी राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजय शंकर सिंह ने पार्टी के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला
सभा की अध्यक्षता जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने किया रैली में शामिल लोग गांघी के देश में गांघी के हत्यारों का राज नहीं चलेगा, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर रोक लगाओ, सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन दो, गन्ना का मूल्य 500 रूपया क्विंटल घोषित करो, नफरत की राजनीति बंद करो, चम्पारण की जनता की है ललकार 2024 में भाजपा मुक्त सरकार का नारा गुंजता रहा, जुलूस का नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, अहमद अली ,सुबोध मुखिया, कृष्ण नन्दन सिंह, तारिक अनवर, राकेश श्रीवास्तव, अली अहमद, गायत्री देवी,कलावती देवी आदि ने किया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें