करंट लगने से एक की मौत, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 10 लाख मुआवजे की मांग

बेतिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर थाना के समीप दिन में करीब 3:30 बजे करंट लगने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच पहुंचाया मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब 3:30 बजे मोहल्ला काली बाग वार्ड नंबर 10 निवासी मोहम्मद भोला के 32 वर्षीय पुत्र अफरोज अहमद अपने घर से साइकिल पर सवार होकर बाजार जा रहे थे जैसे ही यतीम खाना के करीब पहुंचे बिजली के खंभे में विद्युत प्रवाह हो जाने के कारण उसके चपेट में आने से घटनास्थल पर ही साइकिल से गिर गए आधे घंटे तक अफरोज मदद के लिए तड़पता रहा सामने मौजूद दुकानदार ने बिजली विभाग को मोबाइल द्वारा सूचना देने का प्रयास करते रहे लेकिन विभाग के किसी भी कर्मचारी ने उनका फोन नहीं उठाया जिस कारण अफरोज की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई करीब आधे घंटे के बाद बिजली विभाग ने लाइन कटा तब मृतक के शव को घटना स्थल से जीएमसीएच पहुंचाया गया अस्पताल पहुंचे एम आई एम के जिला अध्यक्ष हाजी नबी उल हक एवं नूर इनाम ने बिजली विभाग से मृतक के परिवारों के लिए नौकरी एवं दस लाख रुपए मुआवजा शीघ्र देने की मांग की है. दो साल पहले हुई थी शादी एक छ मा का बेटा है गोद में. हादसे की खबर सुनते ही मां की ममता फौरन ही दौड़ पड़ी ,और मां करंट में ही बेटे को खींचने लगी, जिससे मां भी करंट की जद में आ गई ,विभाग को फोन कर रहे दुकानदार ने बताया कि ग्रीड को फोन लगा और लाइन कटी,मां ने बेटे को खींच तो लिया लेकिन बचा नहीं सकीं, मां को भी जीएमसी में भर्ती कराया गया, जो खतरे से बाहर बताई गई ,क्योंकि मां को झटका लगते ही बिजली कटी, बिजली विभाग को 3:39 से लगातार फोन कर रहे प्रत्यक्ष दर्शी सामने के दुकानदार सैयद अहमद मुमताज ने अपना मोबाइल फोन पत्रकार को दिखाते हुए बताया कि हमने एसडीओ साहब समेत विभाग के जे ई, समेत बिजली विभाग के जो भी नंबर हमारे मोबाइल में थे सबको लगातार फोन लगा रहा था कि  अंत में एक कर्मचारी जितेंद्र  ने मेरा मोबाइल रिसीव किया और उनके द्वारा बिजली कटवाई गई, प्रत्यक्षदर्शी श्री अहमद ने बताया कि विभाग के पदाधिकारी स समय फोन उठा लेते तो जान नहीं जाती ,पूर्णता विभाग की लापरवाही के कारण आज यह जान चली गई है .

टिप्पणियाँ