एआईएम कार्यालय का उद्घाटन


पश्चिमी चंपारण बेतिया में जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन नया टोला में आज1 अक्टूबर 2023 को किया गया. वहीं संगठन विस्तार को लेकर कई सदस्यों को पार्टी का दायित्व देते हुए उन्हें पदभार भी दी गई. जिसमें जिला उपाध्यक्ष के लिए सैयद फैज अहमद, जिला मीडिया प्रभारी अशफाक अली, जिला प्रवक्ता नेसार अहमद हनफी, जिला उप प्रवक्ता सुभाष कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नेयाज अशरफ, जिला उप कोषाध्यक्ष इम्तेयाज खान, को बनाया गया। वही पार्टी के जिलाध्यक्ष नबीउलहक ने बताया कि राजनीति का स्तर दिन प्रतिदिन गिरते जा रहा है, सिर्फ जात पात की लडाई पर राजनीति हो रही है, जबकि हमारा देश सब का है, सभी का था, और सभी का रहेगा. 

उन्होंने ये भी बताया कि हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि ऐसी राजनीति को बंद कर अपने देश के सभी वर्ग के लोग एक समान रहें, सबको समान अधिकार, एक समान दर्जा हो, यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब आपस में हैं भाई भाई, हमारे पार्टी में सभी धर्म के लोग शामिल है, और एकजुटता है, तभी हमारी पार्टी अलग पहल करते हुए आगे बढ़ रही है, आगमी कार्य के लिए भी पार्टी के स्दस्य एकजुट हो कर काम करेंगे. 

उन्होंने बताया कि पार्टी की पहली प्राथमिकता शिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ, एवं हमारे देश के कर्णधार किसान का हो विकास इस कार्यो में कदम बढ़ाने का प्रयास करेगी. वहीं भ्रस्टाचार को लेकर उन्होंने बताया कि आज के समय मे भ्रस्टाचार की गति काफी बढ़ गई है, जिसपर न ही जिला प्रशासन का लगाम है. 

शराब खुलेआम होम डिलेवरी हो रही है,जहरीली शराब से कितने मौत हो रहे हैं , इन सभी चीजों पर प्रशासन की गतिविधि धीमी पड़ गई है, जिसे समाप्त करना होगा, इन्ही विचारों को लेकर आज हमारी पार्टी संगठन विस्तार के साथ निम्न दायित्वों के साथ जिले में कार्य करेगी। उक्त मौके पर शिव जयसवाल, मोहमद नबी, अरशद जमा,नूरे सुलतान, वजैर भाई, मो. तारिक, मो.नसीम अंसारी, राकेश तिवारी, सदरे आलम अंसारी, देवा राम, लघुमन राम, मु. रामवती देवी, आदि शामिल रही।

टिप्पणियाँ