स्वच्छ भारत मिशन देश के साथ हमारे शहर में मनाया गया

आज पूरे भारत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिन के 10:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रत्येक लोगों ने 1 घंटे के लिए श्रमदान देने का आह्वान किया गया था इसी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेतिया शहर के हर गली मोहल्ले में महिला एवं पुरुषों की एक बड़ी संख्या 1 घंटे के लिए श्रमदान देने को हर जगह सड़कों पर नजर आए एनसीसी के कैडेट काजल कुमारी और शमीम आरा के नेतृत्व में महाराजा पुस्तकालय,शहीद पार्क आदि में इस कार्य को कर अपना योगदान प्रदर्शित किया और सब ने श्रमदान के लिए शपथ दोहराए ,वार्ड नंबर 11 के पार्षद इम्तियाज अहमद एवं उस वार्ड के नगर निगम जमादार मजनू कुमार के साथ सड़क पर झाड़ू लेकर जाने माने समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति 1 घंटे के लिए सफाई करके स्वच्छ भारत अभियान में अपनी विशेष भागीदारी सुनिश्चित की वार्ड नंबर 10 में इश्तियाक अहमद उर्फ पप्पू एवं नगर निगम के जमादार मनीष कुमार निगम के कर्मचारी एवं गणमान्य बुद्धिजीवी लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन के आह्वान पर तन मन से सड़कों पर स्वेच्छा से झाड़ू लगाते हुए नजर आए यही नहीं इसमें शामिल सभी लोगों ने एक शपथ भी ली कि ,कचरा मुक्त भारत हम सब मिलकर बनाएंगे ,शामिल सभी लोगों ने या संकल्प किया कि सबसे पहले मैं स्वयं से ,मेरे परिवार से ,मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से, एवं मेरे कार्य स्थल से, शुरुआत करूंगा। मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी और को गंदगी फैलाने दूंगा ।मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं इसका कारण है कि यहां के नागरिक गंदगी नहीं फैलाते और ना ही होने देते हैं ,इसी विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा, मुझे मालूम है कि इस स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.

टिप्पणियाँ