CDPO कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन,सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
बेतिया। योगापट्टी प्रखंड के CDPO कार्यालय के सामने पांच सूत्री अपनी मांगों को लेकर सेविका सहयिका ने 11 दिनों से हड़ताल पर हैं वही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने सोमवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघर्ष समिति के बैनर तले योगापट्टी बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए हड़ताल किया और 5 सूत्री मांगो को रखते हुए एक आवेदन योगापट्टी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के बड़ा बाबू को दिया,आंदोलनकारियों के द्वारा कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी भी की।साथ ही योगापट्टी कार्यालय स्थित कैंपस में धरना दिया,आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एटक के जिला संयोजक
We are on WhatsApp click here to join!
ओमप्रकाश क्रांति ने की। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन द्वारा अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय को दोगुना करने का वादा किया गया था। साथ ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा लगभग अधिकांश चुनावी सभा में इस आशय का भरोसा दिया गया था। लेकिन आज तक पूरा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हर स्तर से आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के आंदोलन के साथ है। न्यूनतम वेतनमान, सामाजिक सुरक्षा,आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का प्रमुख सवाल बना हुआ है।जिससे सरकार को चाहिए कि पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत महिलाओं से सम्मानजनक वार्ता करें।प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी, सचिव,अनुजा देवी,सीमा देवी
ने कहा कि हम लोगों को जब तक सरकार सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता,तब तक सेविका को 25 हजार रुपए और सहायिका को 18 हजार रुपया प्रति माह वेतन के रूप में हमलोगों को मिलनी चाहिए। वही सेविका सहायिकाओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि
सरकार घमंडी और अंधी हो गई है हम सरकार के कार्यों को कर बच्चो का कुपोषण दूर कर रहे है और हमलेगो के बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे है हम सब को बधुआ मजदूर बना सरकार सोशित कर रही है हमारे न्यायोचित मांगों को मानने की जगह बात करने से भी भाग रही है। हम सभी सेविका सहायिकाओ की सरकार से मांग करना चाहते हैं कि हमारी पांच सूत्री मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करें और हड़ताल को खत्म करवाएं, नहीं तो तीखा संघर्ष किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सेविका,सीता देवी ,संध्या देवी,गीता देवी, वीणा सिंह,मीरा देवी, मुनी देवी,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें