नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में खुलेगा संसाधन-सुविधा संपन्न अलग अलग कार्यालय: गरिमा

बेतिया: महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में सभी जरूरी संसाधन-सुविधा संपन्न अलग अलग कार्यालय खुलेंगे। 

मंगलवार की शाम तक चली नगर निगम बोर्ड की बैठक में सर्व सहमति से इसका निर्णय लिया गया।पारित प्रस्ताव के हवाले से श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नव स्थापित वार्ड कार्यालय में एक अलमीरा, लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर की सुविधा के साथ माननीय पार्षद के लिए एक सेट कुर्सी-टेबल और आगंतुकगण के लिए 20-20 कुर्सियां लगाई जयेंगीं। 

इसके साथ ही उन्होंने बताया की वार्डों में इसके लिए उपयुक्त सरकारी भवन नहीं होने के कारण कार्यालय के लिए भाड़े के मकान का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि उपरोक्त उपस्कर और जरूरी सामानों की खरीदारी गवर्नमेंट ई मार्केट अर्थात जेम पोर्टल के माध्यम से सभी संसाधनों की खरीदारी का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है। इन कार्यालयों के माध्यम से वार्ड के नागरिकों को मिलने वाली सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Note: चंपारण की latest news सबसे पहले पाने के लिए अभी जुड़े हमारे whatsaap channel से, यहां पर हमारे द्वारा आप तक सबसे पहले bettiah की latest authentic news पहुचाई जाती है।

>>Click here to join!

टिप्पणियाँ