NP-NCD पश्चिमी चंपारण बेतिया के द्वारा विश्व हृदय दिवस मनाया गया

आज दिनांक 29/09/2023 को NCDO सर डॉक्टर मुर्तुजा अंसारी की अध्यक्षता में जीएमसीएच के NCD ओपीडी में विश्व हृदय दिवस मनाया गया जिसमें डॉक्टर मुर्तुजा अंसारी के द्वारा आए हुए मरीजों को हृदय स्वस्थ कैसे रहे पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं जांच की गई साथ ही GMCH बेतिया में मेडिसिन विभाग में जाकर वहां के चिकित्सक को भी इस बात के लिए निर्देशित किए की मरीज के इलाज के साथ-साथ हृदय रोग से बचाव ब्लड प्रेशर एवं शुगर का नियमित जांच एवं वसा रहित भोजन तथा रोग व्यायाम योगा अपनी दिनचर्या में शामिल कर हृदय को स्वस्थ रखने की सुझाव देने पर बोल दिया गया आज के वक्त में अपने देश में होने वाला मृत्यु में 63% NCD जनित बीमारियों का है इसलिए भारत सरकार एवं बिहार सरकार इसके लिए चिंतित है इसलिए NCD स्क्रीनिंग पर इतना जोड़ दे रही है इस मौके पर एनसीडी सेल के सभी यथा NMHP, और कैंसर के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

>>Stay connected to us on WhatsApp: Click here!

टिप्पणियाँ